हज शुरु होने से पहले सऊदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, तीन लाख तीर्थयात्रियों को मक्का से किया बाहर, जानिए मामला

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hajj Yatra 2024: इस साल मक्का में हज यात्रा 14 जून से शुरू होने जा रही है. मक्का मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये सबसे बड़ी तीर्थयात्रा है. ऐसे में दुनियाभार के मुसलमान भारी संख्या में सऊदी अरब पहुंच रहे हैं, जिसके लिए सऊदी सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. इसी बीच वहां की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. हज से पहले तीन लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों को मक्का से बाहर निकाल दिया गया है.

सऊदी अधिकारियों ने की कार्रवाई

दरअसल, सऊदी पुलिस ने शनिवार को अनधिकृत तीर्थयात्रियों को हटाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया. सऊदी प्रेस एजेंसी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि ग्रैंड मस्जिद और काबा से ऐसे 1,53,998 विदेशियों को निकाला गया है, जिनके पास हज वीजा की जगह पर्यटक वीजा था. इसके अलावा सऊदी अधिकारियों ने 1,71,587 लोगों को हिरासत में लिया है, जो सऊदी अरब में रहते हैं, लेकिन मक्का के निवासी नहीं हैं और बिना हज परमिट के मक्का में आए हुए थे. इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, भारत को लौटाएगा हिंदू संत की 500 साल पुरानी मूर्ति

14 जून से शुरू होगी हज यात्रा

मक्का इस्लाम का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है. यहां इस्लाम का पांचवां स्तंभ है और इस्लामी आस्था और एकता की सबसे महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है. इस साल 14 जून से हज शुरू होगा, जो कम से कम 19 जून तक चलेगा. यहां बिना रजिस्ट्रेशन के आए तीर्थयात्रियों के कारण भीड़ बढ़ जाती है, जिसके कारण हादसे की खबरें सामने आती हैं. 2015 में शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें लगभग 2,300 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ऐसे में सऊदी अधिकारी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस साल ऐसा स्थिति न देखने को मिले.

मक्का के अधिकारियों नें जानकारी दी कि शनिवार तक 13 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड हज यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके थे. अभी ये संख्या 20 लाख के आसपास पहुंच सकती है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version