हमास को तगड़ा झटका, इजरायली हमले में मारा गया कमांडर इस्सा, वरिष्ठ अधिकारी ने की पुष्टि

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas News: गाजा में सीजफायर के बीच आतंकी संगठन हमास को तगड़ा झटका लगा है. इजरायली हमले में हमास के कमांडर मारवान इस्सा की मौत हो गई है. हमास के वरिष्‍ठ अधिकारी ने रविवार रात अल मनार टीवी को दिए गए एक इंटरव्‍यू में इसकी पुष्टि की. अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि हमास के पूर्व सैन्‍य प्रमुख मोहम्‍मद दीफ का डिप्‍टी रहा मारवान इस्‍सा मारा जा चुका है. मारवान इस्‍सा की मौत गाजा में युद्ध विराम लागू होने से कुछ समय पहले इजरायली सेना के एयर स्‍ट्राइक में हुई है.

वरिष्‍ठ अधिकारी ने की मौत की पुष्टि

यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमदान ने हालिया समय में इजरायली हमले में मारे गए कई हमास और हिजबुल्लाह नेताओं का जिक्र किया. इस दौरान हमदान ने कहा कि फिलिस्तीन की आजादी की लड़ाई में हमारे इन नेताओं ने अपना खून दिया है. फिलिस्तीन में भाई याह्या सिनवार, अबू अलअब्द, शेख सालेह अलअरौरी और मारवान इस्सा जैसे हमारे भाईयों की जान गई है.’  ओसामा हमदान के इस बयान से मारवान इस्‍सा की मौत की पुष्टि हो गई है.

इजरायल ने लगाए थे गंभीर आरोप

जानकारी दें कि आईडीएफ ने आरोप लगाया था कि हमास की सैन्य शाखा का उप कमांडर मारवान दक्षिणी इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि हमास कमांडर मारवान इस्सा एक सप्ताह से भी पहले हुए इजरायली हवाई हमले में मारा जा चुका है. हालांकि इजरायली सेना ने कुछ महीने पहले के हमले में कमांडर इस्सा के मारे जाने की बात कही है. मारवान इस्सा 2012 से हमास की सैन्य शाखा कस्साम ब्रिगेड के नेता मोहम्मद दाइफ के डिप्टी के तौर पर काम कर रहा था.

सिनवार का अहम सहयोगी था इस्‍सा  

फिलिस्तीनी विश्लेषकों और पूर्व इजरायली सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, कमांडर इस्सा ने हमास के सैन्य और राजनीतिक नेताओं के बीच संपर्क सूत्र के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. इस्सा को डेफ और सिनवार का एक अहम सहयोगी बताया गया है. ऐसे में मारवान इस्सा की मौत हमास के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- शेरोन राज हत्याकांडः अदालत ने गर्लफ्रेंड को सुनाई मौत की सजा, प्रेमी को दिया था जहर

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, जानिए क्या कहा?

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत विधानसभा के 23 न्याय पंचायतों में हो रही खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सोमवार...

More Articles Like This