International News: इजराइली सेना के ऑपरेशन में 170 लोगों की मौत, फिलिस्तीन में हालात काफी खराब…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: गाजा और इजराइल के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइली सेना फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस में सोमवार से ऑपरेशन चला रही है. इजराइली सेना के इस ऑपरेशन में अब तक 170 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. वहीं, इस बीच शनिवार को इजराइल में रॉकेट हमला किया किया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.

शहर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया, खान यूनुस क्षेत्र में इजरायली सेना का ऑपरेशन शुरू होने के बाद से लगभग 170 लोग शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. साथ ही प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया कि हजारों लोग इजराइली सेना के ऑपरेशन के चलते खान यूनुस शहर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.

लोगों के पास कोई विकल्प नहीं

वहीं, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने जानकारी दी कि अब तक खान यूनुस शहर में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 1 लाख 80 हजार लोग शहर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. लाखों लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि यह सारे लोग अपनी जान बचाने के लिए कहां जाएंगे? कहीं जाने के लिए या जान बचाने के लिए उन के पास कोई विकल्प नहीं बचा है.

फिलिस्तीन में हालात काफी खराब

बताते चले कि इससे पहले इजरायली सेना ने शनिवार को खान यूनुस शहर में ऑपरेशन के दौरान लोगों को शहर छोड़ने के निर्देश दिए थे. इजराइली सेना द्वारा जारी इस निर्देश के बाद से शहर में सहायता कार्यों में काफी मुश्किल का सामना हो रहा है. पूरे फिलिस्तीन में हालात काफी खराब हो गए हैं. साफ पीने का पानी तक नहीं है और लोगों की बुनियादी जरूरत तक पूरी नहीं हो पा रही है.

जानिए क्यों किया सेना ने ऑपरेशन?

फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस पर किए अपने ऑपरेशन को लेकर इजराइली सेना ने बताया कि इजराइल को गुरुवार को खान यूनुस क्षेत्र से पांच सैनिकों के शव बरामद किए, जिसके बाद सेना ने शहर पर ऑपरेशन लॉन्च कर दिया. इजराइली सेना ने कहा कि जिस समय पिछले साल 7 अक्टूबर को हमाल और इजराइल के बीच जंग शुरू हुआ था, उसी समय हमास के हमलों के दौरान यह पांच सैनिक मारे गए थे और उनके शवों को गाजा ले जाया गया था. शनिवार को, इजराइल ने खान यूनुस के लोगों को अल-मवासी की तरफ जाने के आदेश दिए थे.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version