Hamas War: इजराइल की नई चेतावनी! जल्द ही गाजा में हमास शासन का होगा खात्मा, जानिए कौन चलाएगा वहां की सरकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas Israel war: बीते आठ महीने से हमास और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध में इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है. गाजा में उत्‍पन्‍न हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लेकिन इजराइल अपने लक्ष्‍य पर डटा हुआ है. इजराइल का कहना है कि वह जल्द ही उत्तरी गाजा में हमास शासन को बदलने की योजना लागू करेगा.

हमास के सदस्यों का होगा खात्मा

दरअसल, इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने रीचमैन विश्वविद्यालय के वार्षिक हर्जलिया सम्मेलन में हिस्‍सा लिया. इस दौरान तजाची ने कहा कि हमास की शासन करने की क्षमता को खत्म करने से उन देशों के लिए अवसर खुलेंगे, जो गाजा में सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

तजाची हानेग्बी ने बताया कि गाजा में जो नया नेतृत्व होगा, उसमें इस्राइल के अब्राहम समझौते के साझेदार, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र भी शामिल होंगे. इसके साथ ही इजराइली सेना हमास के सदस्यों को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करने का सिलसिला जारी रखेंगी.

Hamas Israel war: अब यह नई योजना

उन्‍होंने कहा कि हम इस योजना के बारे में लंबे समय से बात कर रहे है, लेकिन पहले हमारी कोशिश हमास को पूरी तरह से खत्‍म करना था. हालांकि अब हमें इसके खात्‍में के इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि उस प्रक्रिया में काफी वक्‍त लग सकता है. इसलिए अब हमारी यही योजना है कि हम वहां के हमास शासन के योजनाओं में बदलाव करेंगे और इस पर अमेरिका भी सहमत हैं.  अमेरिका ने इजराइल हमास से युद्ध के बाद गाजा के शासन के लिए एक दृष्टिकोण स्पष्ट करने के लिए इस्राइल के अधिकारियों पर दबाव डाला है.

इस्राइल के युद्ध का तीन उद्देश्य

हालांकि बाइडन इस्राइल द्वारा गाजा पर कब्जा करने का हमेशा ही विरोध में रहे है. लेकिन नेतन्याहू का कहना है कि इस युद्ध के तीन मुख्‍य उद्देश्‍य है- हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं का विनाश, सभी बंधकों की वापसी और यह सुनिश्चित करना है कि इजराइल के लिए गाजा अब खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद गाजा की देखरेख अरब देशों की सहायता से यहां के नागरिकों द्वारा ही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-North Korea: फिर उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया अलर्ट

More Articles Like This

Exit mobile version