हमास ने नहीं दी बंधकों की लिस्ट… गाजा युद्ध पर अमेरिकी NSA सुलिवन का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas-Israel War: गाजा में इजरायल और हमास के बीच बीते एक साल से जंग जारी है. हमास सैकड़ो लोगों को बंधक बनाए हुए हैं. वहीं इजरायल गाजा में लगातार बम बरसा रहा है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने बातचीत ना करने के लिए हमास की कड़ी आलोचना की है.

जेक सुलिवन ने कहा है कि कई महीनों से हमास के नेता इजरायली बंधकों के नामों की सूची के साथ बातचीत की मेज पर नहीं आ रहे हैं. अगर हमास इतनी बुनियादी बातें करने के लिए भी तैयार नहीं है तो इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा सीजफायर समझौते पर कैसे आगे बढ़ा जाएगा.

हमास ने नहीं दी बंधकों की लिस्‍ट

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, चैनल 13 न्यूज के साथ इंटरव्‍यू में जेक सुलिवन ने कहा है कि हमास से कोई लिस्ट नहीं मिल सकी है. अमेरिकी एनएसए की ये टिप्पणी इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्योंकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमास ने मध्यस्थों को उन बंधकों की लिस्‍ट सौंप दी है, जिन्हें वह प्रस्तावित समझौते के पहले फेज में रिहा करेगा. अब इस दावे को जेक सुलविन ने खारिज किया है. सुलिवन ने स्‍पष्‍ट किया है कि हमास ने अभी तक बंधकों के नामों की लिस्ट नहीं सौंपी है.

क्या नेतन्याहू भी बन रहे अड़चन!

मिस्‍त्र और कतर के मध्यस्थों ने दावा किया है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू वार्ता में बाधा बन रहे हैं. इस पर सुलिवन ने अपने अहम सहयोगी नेतन्याहू का बचाव करते हुए कहा के हमने हमास को बार-बार देखा है कि अवसर मिलने पर भी वह आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं होता है. वहीं इजरायल ने बातचीत को आगे बढ़ाने का विकल्प चुना है.

100 बंधकों को रिहा किए जाने का प्रस्ताव

एनएसए सुलिवन ने कहा कि अमेरिका अभी भी मानता है कि मई में इजरायल की ओर से प्रस्तावित तीन चरण की सबसे प्रभावी रूपरेखा पर वह जोर दे रहा है. इस समझौते में हमास के कब्जे से इजरायल के 100 बंधकों को एक साथ रिहा किए जाने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें :- South Korea: मार्शल लॉ लगाकर बुरे फंसे राष्ट्रपति यून, सरकारी जिम्मेदारियां निलंबित

 

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This