हमास पर पैसों की बारिश कर रहा ईरान, गाजा की सुरंग में मिले दस्तावेज से खुला राज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hamas Secret Documents: गाजा में जारी भीषण जंग के बीच इजरायल ने एक खुफिया दस्तावेज को सार्वजनिक किया है, जो हमास और ईरान के बीच प्रत्यक्ष वित्तीय संबंध को उजागर करता है. इजरायल द्वारा जारी किए गए दस्‍तावेज में कथित तौर पर इजरायल पर हमला करने की योजना को अंजाम देने के लिए तेहरान से किया गया 500 मिलियन डॉलर का अनुरोध भी शामिल है.

इजरायली रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर

दरअसल, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपोर्ट के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया. इस दौरान उन्‍होंने कैपशन में लिखा है कि “मैं यहां पहली बार एक दस्तावेज शेयर कर रहा हूं. यह गाजा में सीनियार हमास अधिकारियों की सुरंगों में पाया गया, जो ईरान और याह्या सिनवार और मुहम्मद देफ (दोनों हमास के बड़े नेता) के बीच सीधा संबंध साबित करता है. ये इजरायल को नष्ट करने की हमास योजना के लिए ईरान के समर्थन का हिस्सा है.”

IDF ने खोजा खुफिया दस्तावेज

इजरायली मीडिया के मुताबिक, हमास के इस दस्तावेज की खोज इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने हमास के सुरंगों में अभियान के दौरान की. काट्ज ने बताया कि इसमें हमास द्वारा ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स से दो वर्षों में प्रति माह 20 मिलियन डॉलर की मांग का विवरण है.”

इन क्षेत्रों में फैला है ईरान का समर्थन

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी दावा किया कि IRGC के फिलिस्तीनी विभाग के प्रमुख हुसैन अकबरी इजादी ने ईरान की आर्थिक कठिनाई के बाद भी हमास को निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया, जो गाजा से आगे बढ़कर लेबनान, सीरिया, यहूदिया, सामरिया और यमन के हूती सहित अन्य क्षेत्रों तक फैला हुआ है. ऐसे में कॉटज ने इसे एक व्यापक ‘आतंक की धुरी’ करार दिया.”

इजरायली रक्षा मंत्री ने की ये घोषणा

इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि “इजरायल ईरान को परमाणु हथियार प्राप्‍त करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. जब तक ईरान की दुष्ट धुरी नष्ट नहीं हो जाती, तब तक वह उसके आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखेगा.”

इसे भी पढें:-इजरायल ने गाजा में की बमबारी, 32 लोगों की मौत, हमास ने भी दागे रॉकेट

Latest News

2030 तक 60 प्रतिशत बढ़ेगी प्राकृतिक गैस की खपत, सीजीडी सेक्टर रहेगा प्रमुख ड्राइवर: PNGRB रिपोर्ट

भारत की नेचुरल गैस खपत (Natural Gas Consumption) में 2030 तक लगभग 60% की बढ़त देखने को मिल सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version