Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर (भारतीय समायानुसार मंगलवार की शाम 3.30 बजे) हुआ. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है.यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में नया साल शुरू हो जाता है.
किरीटीमाटी द्वीप के बाद चैथम द्वीप न्यूजीलैंड में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में होता है. अलग-अलग टाइम जोन के वजह से सभी देश अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाते है. ऐसे में भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है.
अबू धाबी में नए साल का जश्न
अबू धाबी में नए साल यानी 2025 का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया.
#WATCH | Fireworks in Abu Dhabi to welcome the New Year 2025. pic.twitter.com/rJqx8Qvblw
— ANI (@ANI) December 31, 2024
सिंगापुर में नए साल का जश्न
सिंगापुर में रात के 12 बजते ही नए साल का शानदार स्वागत हुआ. मरीना बे सैंड्स पर आतिशबाजी की गई.
#WATCH | Celebrations begin in Singapore welcoming the #NewYear2025 as the clock hits 12 am.
Visuals of fireworks over Marina Bay Sands and bagpipers at Singapore Cricket Club) pic.twitter.com/D76Kdtf8sE
— ANI (@ANI) December 31, 2024
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न
#WATCH | Australia celebrates the beginning of #NewYear2025 with dazzling fireworks in Sydney pic.twitter.com/UHK2rqPQSj
— ANI (@ANI) December 31, 2024
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाने जुटे लोग
#WATCH | Australia | People gathered at Sydney Opera House for the New Year celebrations pic.twitter.com/O5xnUwrdeN
— ANI (@ANI) December 31, 2024
न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत
न्यूजीलैंड ने भी नए साल 2025 का स्वागत धूमधाम से किया गया. ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया.
दुनिया भर में होता है जश्न
बता दें कि 1 जनवरी को दुनियाभर में नए साल के मौके पर शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है. सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर जबरदस्त आतिशबाजी होती है, जो आकर्षण का केंद्र होता है, जिसे लाखों लोग लाइव देखते हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क (यूएसए) के टाइम्स स्क्वायर पर काउंटडाउन के बाद बेहद शानदार आतिशबाजी देखने को मिलती है. रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के कोपाकबाना बीच और कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) के लेक बर्ली ग्रिफिन में भी नए साल को लेकर खास शो होते हैं.
इसे भी पढें:-Happy New Year 2025: ‘हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो…’, इन मैसेज से दें अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं