न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में मनाया गया नए साल का जश्न, देखें पूरी दुनिया ने कैसे किया 2025 का स्वागत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर (भारतीय समायानुसार मंगलवार की शाम 3.30 बजे) हुआ. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है.यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में नया साल शुरू हो जाता है.

किरीटीमाटी द्वीप के बाद चैथम द्वीप न्यूजीलैंड में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में होता है. अलग-अलग टाइम जोन के वजह से सभी देश अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाते है. ऐसे में भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है.

अबू धाबी में नए साल का जश्न

अबू धाबी में नए साल यानी 2025 का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया.

सिंगापुर में नए साल का जश्न

सिंगापुर में रात के 12 बजते ही नए साल का शानदार स्वागत हुआ. मरीना बे सैंड्स पर आतिशबाजी की गई.

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न 

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाने जुटे लोग

न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत

न्यूजीलैंड ने भी नए साल 2025 का स्वागत धूमधाम से किया गया. ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया.

दुनिया भर में होता है जश्न

बता दें कि 1 जनवरी को दुनियाभर में नए साल के मौके पर शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है. सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर जबरदस्त आतिशबाजी होती है, जो आकर्षण का केंद्र होता है, जिसे लाखों लोग लाइव देखते हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क (यूएसए) के टाइम्स स्क्वायर पर काउंटडाउन के बाद बेहद शानदार आतिशबाजी देखने को मिलती है. रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के कोपाकबाना बीच और कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) के लेक बर्ली ग्रिफिन में भी नए साल को लेकर खास शो होते हैं.

इसे भी पढें:-Happy New Year 2025: ‘हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो…’, इन मैसेज से दें अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This