Hardeep Singh Nijjar Murder Case: आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 3 अप्रैल शुक्रवार को कनाडा पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. तीनों संदिग्धों को भारतीय नागरीक बताया जा रहा है. हत्या मामले में साजिश का आरोप कमलप्रीत सिंह (22), करण बराड़ (22) और करणप्रीत सिंह (28) पर लगा है. इस बात की जानकारी आरसीएमपी ने पीसी के जरिए दी है. फिलहाल कनाडा पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर जांच में लगी है.
कनाडा पुलिस ने दी जानकारी
कनाडा पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि 3 संदिग्धों की भारत से संभावित संबंधों को लेकर जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने और कोई डिटेल साझा नहीं की. मामले की जांच कर रही टीम ने कहा कि, कनाडा के रिश्ते भारत के साथ कई सालों “काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण” रहे हैं. हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्धों को लेकर पुलिस का मानना है कि उन्हें निज्जर की हत्या जिम्मेदारी गी गई थी.
भारतीय नागरिक हैं तीनों संदिग्ध
आईएचआईटी के प्रभारी अधिकारी और सुपरीटेंडेंट मंदीप मुकर और RCMP सहायक आयुक्त डेविड टेबौल और ब्रायन एडवर्ड्स ने एक पीसी के दौरान तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सुत्रों के अनुसार कनाडा पुलिस पहले से ही संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. कनाडा पुलिस तीनों को भारतीय नागरिक बताया. बता दें कि जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर की गई थी. जिसके बाद कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया था.
कनाडा ने भारत पर मढ़ा आरोप
बता दें कि कनाडा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाता रहा है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले का आरोप भारत पर लगाते हुए कहा था कि इसके विश्वसनीय सबूत हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की जमीन पर कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे. ये वास्तविक समस्या है. ये नियमों को मानने वाली वैश्विक व्यवस्था, खुले लोकतांत्रिक विचारों और संप्रभुता के सिद्धांतों के लिए भी समस्या है जिनके लिए हम खड़े हैं. हालांकि, भारत ने इस आरोप को बेतुका और बेबुनियाद बताया. जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद कनाडा और भारत के बीच रिश्ते खराब हो गए.