दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बायोफ्यूल उत्पादक देश के रूप में भारत ने बनाई अपनी पहचान: हरदीप पुरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hardeep Singh Puri: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि ग्लोबल एनर्जी लैंडस्केप में भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बायोफ्यूल उत्पादक के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जो कि स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ते कदम को दिखाता है.

उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि “भारत ने इस साल जनवरी तक पेट्रोल में 19.6 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग हासिल कर लिया है और मूल 2030 शेड्यूल से पांच साल पहले ही 20 प्रतिशत हासिल करने की तैयारी है, जिससे ईंधन आयात और उत्सर्जन में कमी आएगी.”

इथेनॉल ब्लेंडिंग पहल ने की किसानों की आय में वृद्धि

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, बीते 10 वर्षों के दौरान इथेनॉल ब्लेंडिंग पहल ने किसानों की आय में वृद्धि की है क्योंकि यह गन्ने से बनाया जाता है, जो ग्रामीण रोजगार में वृद्धि को दर्शाता है. इस दौरान 1.75 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर सीओ2 उत्सर्जन में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप 85,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है.

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इस प्रयास में सबसे आगे रही हैं, जिन्होंने देश भर में पेट्रोल के साथ इथेनॉल के अलग-अलग ब्लेंड पेश किए हैं.

ऑयल कंपनियों ने 131 इथेनॉल प्लांट के साथ किए समझौते

उन्‍होंने बताया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 131 डेडिकेटेड इथेनॉल प्लांट के साथ समझौते किए हैं. ऐसे में इन प्‍लांट से 745 करोड़ लीटर की वार्षिक उत्पादन डिजाइन क्षमता जुड़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हाईर ब्लेंडिंग प्रतिशत को संभालने के लिए स्टोरेज कैपेसिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में भी निवेश किया है.

ई 100 ईंधन देशभर में 400 से अधिक आउटलेट पर उपलब्ध

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दौरान इथेलॉल (ई) 100 ईंधन देश भर में 400 से अधिक आउटलेट पर उपलब्ध है, जो भारत को स्वच्छ, हरित भविष्य के करीब ले जा रहा है. यह प्रगति, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी की यात्रा है.

बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सबसे पहले मार्च 2024 में इंडियन ऑयल के 183 आउटलेट पर इथेनॉल (ई) 100 ईंधन लॉन्च किया. जिसकी उच्च-ऑक्टेन रेटिंग आम तौर पर 100-105 के बीच होती है, इथेनॉल 100 उच्च-प्रदर्शन इंजनों के लिए बेहतर साबित होता है, जो पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए बेहतर दक्षता और बिजली उत्पादन सुनिश्चित करता है.

LNG टर्मिनल क्षमता में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “शांत शहर डिगबोई से दुनिया के टॉप एनर्जी बाजारों तक, भारत की पेट्रोलियम यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व द्वारा निर्देशित लचीलेपन और प्रगति की कहानी है.” इस दौरान उन्‍होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत अब एलएनजी टर्मिनल क्षमता में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है, जो एक स्थिर और सुरक्षित एनर्जी सप्लाई सुनिश्चित करता है.

देश में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वैश्विक रिफाइनिंग क्षमता भी है, जो एक प्रमुख ऊर्जा केंद्र के रूप में इसकी भूमिका को मजबूत करती है. इसने भारत को रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों का 7वां सबसे बड़ा निर्यातक बनने में भी सक्षम बनाया है, जिससे वैश्विक व्यापार और ईंधन सुरक्षा मजबूत हुई है.

इसे भी पढें:-European leaders On Ukraine: यूक्रेन में शांति के लिए लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक, अमेरिका की भूमिका को बताया आवश्यक

Latest News

इस्राइल: हाइफा में चाकू से हमला, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, हमलावर ढेर

इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति...

More Articles Like This