Harpreet Singh: संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक काश पटेल ने आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है. काश पटेल ने बताया कि आतंकवादी हरप्रीत सिंह भारत और अमेरिका दोनों देशों के कई पुलिस स्टेशनों पर हमलों की साजिश रचने में शामिल था.
पटेल के मुताबिक, हरप्रीत सिंह अमेरिका में सक्रिय एक बड़े अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का हिस्सा है, जिसके हरप्रीत पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई और प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े होने की संभावना है. हालांकि हरप्रीत सिंह को भारत ने प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है.
भारत और अमेरिका के कई हमलों में शामिल हरप्रीत
दरअसल, एफबीआई के निर्देशक काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पकड़ा गया हरप्रीत सिंह. ये अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे एक कथित विदेशी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि वह भारत और अमेरिका में पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था.
वैश्विक स्तर पर हिंसा के अपराधियों का पीछा करेगी एफबीआई
उन्होंने बताया कि एफबीआई सैक्रामेंटो ने स्थानीय और भारत में अपने सहयोगियों के साथ समन्वय करते हुए जांच की. सभी ने बेहतरीन काम किया है और न्याय होगा. एफबीआई प्रमुख ने हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए कहा कि “न्याय किया जाएगा” और यह भी वचन दिया कि एफबीआई वैश्विक स्तर पर हिंसा के अपराधियों का पीछा करेगी, चाहे वे कहीं भी छिपे हों.
हरप्रीत सिंह पर 5 लाख रुपये का इनाम
बता दें कि आंतकवादी हरप्रीत सिंह पर 5 लाख रुपये का इनाम था, जिसे पिछले सप्ताह अमेरिका के सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वो अब एफबीआई की हिरासत में है. अमेरिका में हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है, जो पंजाब और चंडीगढ़ में कई आतंकवादी घटनाओं में उसकी भूमिका के लिए उसका पीछा कर रही थी.
इसे भी पढें:-PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दाहोद सोलर प्लांट’ में लगी भीषण आग, 400 करोड़ का सामान जलकर खाक; साजिश की आशंका