Heavy Rain in Brazil: ब्रजील से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, ब्राजील के कई इलाकों मे आज बारिश हो रही है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली है. बाढ़ के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
ब्रजील में इस बारिश के कारण अब तक 29 लोगों के मरने की खबर है. ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो में बारिश और बाढ़ के कारण हालात बद से बदतर होते जा रही है. भारी बारिश के कारण इस राज्य में 60 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है. राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार रियो ग्रांडे डो सुल में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरीके से टूट गया है. वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरने वालों की संख्या में हो सकता है इजाफा
आपको बता दें कि ब्रजील में बारिश और बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि बाढ़ के कारण स्थिति भयावह हो गई है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने बारिश के बीच ही कई अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य का दौरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “‘इस बारिश से प्रभावित हुए लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार हरसंभव कोशिश करेगी.”
मदद के इंतजार में लोग
ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी दी है कि इस भारी बारिश के कारण अब तक 10,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. ब्राजील में विगत सोमवार से बारिश का सिलसिला शुरू है. मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के शनिवार तक जारी रहने की संभावना है. इस बारिश के कारण 154 शहर प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: