भारी बारिश और खतरनाक बर्फबारी… अमेरिका में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, इन राज्यों में इमरजेंसी घोषित

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blizzard in America: अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अमेरिकी मौसम विभाग ने बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. अमेरिका के 1,300 मील क्षेत्र में भारी बारिश, खतरनाक बर्फबारी, भयंकर तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

शीतकालीन तूफान की चेतावनी जारी

अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, इस सफेद तूफान से पूरे अमेरिका के करीब 55 मिलियन लोग प्रभावित होंगे. जिन पर सीधे तौर पर असर देखने को मिल सकता है. इस तूफान से सड़कों पर भारी बर्फ जमा हो सकती है, इसके अलावा बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो सकती है. देश के उत्तर-पश्चिम में रॉकी माउंटेन स्थित मोंटाना से लेकर मैरीलैंड, डेलावेयर और वर्जीनिया के तटीय राज्यों तक शीतकालीन तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

तापमान में भारी गिरावट

बर्फीले तूफान के चलते जन जीवन काफी अस्त व्यस्त होगा. साथ ही लोगों को रूह कंपा देने वाली ठंड का सामना भी करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, तूफान से कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा कैनसस से लेकर मिसौरी और ओहियो तक रविवार को 12 इंच (33 सेंटीमीटर) तक बर्फबारी होने की संभावना है. एनडब्ल्यूएस के अनुसार, कुछ जगहों पर यह एक दशक से अधिक समय में सबसे भारी हिमपात हो सकती है.

वाशिंगटन में 5 इंच या उससे अधिक बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि आस-पास के इलाकों में 10 इंच तक बर्फबारी हो सकती है. कुछ इलाके ऐसे भी हैं जो अभी भी दिसंबर के घातक तूफानों से उबर रहे हैं.

कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित

बर्फीले तूफान के अलर्ट के बाद अब कई राज्यों ने अपने यहां इमरजेंसी घोषित कर दी है. इसके साथ ही जनता को मौसम के बारे में आगाह किया और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गवर्नर एंडी बेशियर ने एक बैठक में कहा कि तूफान हमारी सड़कों पर ज्यादा असर करेगा, इससे सड़कें बंद हो सकती हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि खराब मौसम होने से बिजली कटौती भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- मेरे सामने मेरी पूरी जिंदगी है, लेकिन अब… हमास की कैद में 19 साल की लड़की, सामने आया वीडियो

 

 

Latest News

भक्ति, ज्ञान, कर्म और उपासना हैं कल्याण के चार मार्ग: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भगवान श्रीराम का व्यक्तित्व इतना निर्विवाद है कि वह...

More Articles Like This