Australia News: ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत से टकराया हेलीकॉप्टर, आग लगने से मची अफरा-तफरी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Australia News: ऑस्ट्रेलिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां होटल की छत पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के दो प्रोपेलर बंद हो गए थे, जिसके बाद यह हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकराकर क्रैश हो गया. हादसे के तुरंत बाद होटल को खाली करा लिया गया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. मामले की जांच जारी है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया नॉर्दन सिटी के केर्न्स के हिल्टन इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब डबल ट्री होटल की छत पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस घटना के बाद भगदड़ मच गई. समय रहते होटल में मौजूद सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के तुरंत बाद इमरजेंसी दल को बुलाया गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस होटल की छत पर यह हादसा हुआ, उसका नाम डबल ट्री होटल है. यह नॉर्दन सिटी के केर्न्स के हिल्टन इलाके में पड़ता है. क्वनलैंड स्टेट पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर होटल को खाली करा लिया गया और वहां मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

हेलीकॉप्टर क्रैश होने से छत पर लगी आग!

फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिल पा रही है हेलीकॉप्टर के पायलट की हालत क्या है या फिर विमान में कोई यात्री सवार था या नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में होटल की छत पर आग लगी हुई दिखाई दे रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के दो प्रोपेलर बंद हो गए थे, जिसके बाद यह हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकराकर क्रैश हो गया.

 

Latest News

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 665.4 अरब डॉलर पर पहुंचा, करीब 5 महीने में सबसे बड़ी उछाल: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि...

More Articles Like This

Exit mobile version