Henley Passport Index 2024 : किसी भी देश की ताकत का अंदाजा लगाने के लिए हर साल उसके पासपोर्ट की रैंक जारी की जाती है. ऐसे में इस बार जहां भारत ने अपनी मजबूती दिखाई है, वहीं पाकिस्तान का पासपोर्ट भी कुछ सुधरा हुआ देखने को मिला. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के अनुसार, दुनियाभर के ताकतवर पासपोर्ट देशों में एशियाई देशों ने मजबूत उपस्थिति दिखाई. वहीं, भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है.
दरअसल, साल 2024 में भारत के पासपोर्ट ने 2 अंकों की उछाल लगाते हुए 82वां स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि साल 2023 में भारत की ग्लोबल रैंकिंग 84वें स्थान पर थी. जबकि पाकिस्तान ग्लोबल रैंकिंग में 100वें स्थान पर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट के माध्यम ये सिर्फ 33 देशों वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. पाकिस्तान के पासपोर्ट में भी साल 2023 के मुकाबले 6 अंकों की उछाल आई है. क्योंकि साल 2023 में पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया में 106 नंबर पर था. पिछले साल पाकिस्तानी पासपोर्ट में केवल 32 देशों में बिना वीजा घूम सकते थे, लेकिन इस बार 33 देशों की यात्रा की जा सकेगी.
दुनिया के 10 ताकतवर पासपोर्ट
दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों में सिंगापुर (195 गंतव्य), फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन (192), ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, फिनलैंड, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन (191), बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम (190), ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल (189), ग्रीस, पोलैंड (188), कनाडा, हंगरी, चेकिया, माल्टा (187), संयुक्त राज्य अमेरिका (186), एस्टोनिया, लिथुआनिया, संयुक्त अरब अमीरात (185), आइसलैंड, लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया (184) शामिल है.
इसे भी पढ़ें:-Bangladesh Violence: PM शेख हसीना ने क्यों दिया कर्फ्यू लगाने और गोली मारने का आदेश, खुद बताई वजह