Hezbollah-Israel War: इजराइल और हिजबुल्लाह में बीच चल रहा तनाव जंग का रूप ले लिया है. लेबनान बॉर्डर पर आज, रविवार सुबह दोनों ओर से हवाई हमले हुए हैं. पहले इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया तो वहीं हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर दनादन करीब 300 रॉकेट दाग दिए है. हिजबुल्लाह के हमले के बाद पूरे इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह हमलों के बीच प्रतिक्रिया दिया है.
नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे: नेतन्याहू
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे उत्तरी इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हालातों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. व्हाइट हाउस के ओर एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका इजराइल की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेगा. अगले हमले को रोकने के लिए इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.
מי שפוגע בנו – אנחנו פוגעים בו. pic.twitter.com/KsoHJbhsCx
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) August 25, 2024
‘जो हमें तकलीफ देगा, उसे हम तकलीफ देंगे
जब इजराइल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक शुरू किए, तो इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि वे उत्तरी इजराइल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे. नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, “हम अपने देश की रक्षा करने, उत्तर के निवासियों को सुरक्षित उनके घरों में वापस भेजने और एक सरल नियम का पालन करने ‘जो हमें तकलीफ देगा, उसे हम तकलीफ देंगे’ के लिए प्रतिबद्ध हैं.
फवाद शुक्र की मौत का बदला
जानकारी के अनुसार, हमले के बाद चरमपंथी ग्रुप हिजबु्ल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसने फवाद शुक्र की मौत का बदला लेना शुरू कर दिया है. हिजबुल्लाह ने बयान में कहा है कि उसने इजराइल सेना के ठिकानों को निशाना बनाते हुए, 300 से अधिक रॉकेट दागे हैं और उसका ये हमला सफल रहा है. इसके साथ ही बताया कि वे कुछ समय तक ऐसे हमले करता रहेगा.
जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह के हमले के बाद आईडीएफ ने आगे बड़े हमले की आशंका के मद्देनजर पूरे इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दी है. इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमले के लिए तैयार हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. आने वाले संभावित खतरों को देखते हुए आईडीएफ ने आपातकालीन मीटिंग भी की है. वहीं इजराइल के विदेश मंत्री कैट्ज ने विश्व के विदेश मंत्रियों को संदेश देते हुए कहा कि ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ इजराइल का समर्थन करें.
ये भी पढ़ें :- शनिवार को पाकिस्तान में 46 मिनट तक रहा पीएम मोदी का विमान, अधिकारियों में मच गया था हड़कंप