मिल गया नसरल्लाह का उत्तराधिकारी, हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को बनाया नया चीफ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hezbollah New Chief: हिजबुल्‍लाह ने हसन नसरल्‍लाह की मौत के बाद अपने नए नेता का चुनाव कर लिया है. ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्‍लाह ने डिप्‍टी सेक्रेटरी जनरल शेख नईम कासिम को नसरल्‍लाह का उत्‍तराधिकारी चुना है. इसका ऐलान हिजबुल्‍लाह ने मंगलवार को किया है. जब से इजरायल के हमले नसरल्‍लाह मारा गया तब से नईम कासिम ही संगठन के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में काम कर रहा था. नसरल्लाह 27 सितंबर को बेरूत में इजरायली एयर स्‍ट्राइक में मारा गया था.

नईम कासिम बना नया चीफ

एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह ने बताया कि उसकी शूरा काउंसिल ने महासचिव चुनने के अपने स्थापित तंत्र के तहत नईम कासिम को नया चीफ चुना है. हसन नसरल्लाह की तरह कासिम भी शिया राजनीतिक दल और सशस्त्र समूह के संस्थापक सदस्यों में से एक है. कासिम पर अमेरिका ने बैन लगा रखा है.

इजरायल को दी है चेतानी

हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद से कासिम ने तीन भाषण दिए हैं. पहला भाषण बेरूत में रिकॉर्ड किया गया था, जबकि दूसरा और तीसरा भाषण तेहरान में दिया गया था. 15 अक्टूबर को कासिम ने इजरायल को चेतावनी देते हुए इस बात का संकेत दिया कि जब तक युद्ध विराम नहीं हो जाता, हिजबुल्लाह अपना अभियान बंद नहीं करेगा.

नए चीफ कासिम के बारे में जानें

शेख नईम कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के कफर फ़िला शहर में हुआ था. उसने लेबनानी यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान की पढ़ाई की और उसके बाद कई साल तक रसायन विज्ञान के शिक्षक के तौर पर काम किया. इस दौरान वह धार्मिक अध्ययन भी करता रहा. 1974 से 1988 तक नईम कासिम ने एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख के तौर पर काम किया. कासिम हिजबुल्लाह के स्कूलों के नेटवर्क पर नजर रखता था. साल 1991 में कासिम हिजबुल्‍लाह समूह का उप महासचिव के रूप में चुना गया. वह हिजबुल्लाह की शूरा परिषद नाम की कार्यकारी परिषद का सदस्य है.

ये भी पढ़ें :- गाजा पर फिर से इजरायल ने बरपाया कहर, सैन्य कार्रवाई में गई 34 की जान

 

 

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This