Hezbollah New Chief: हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद अपने नए नेता का चुनाव कर लिया है. ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने डिप्टी सेक्रेटरी जनरल शेख नईम कासिम को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी चुना है. इसका ऐलान हिजबुल्लाह ने मंगलवार को किया है. जब से इजरायल के हमले नसरल्लाह मारा गया तब से नईम कासिम ही संगठन के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में काम कर रहा था. नसरल्लाह 27 सितंबर को बेरूत में इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया था.
नईम कासिम बना नया चीफ
एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह ने बताया कि उसकी शूरा काउंसिल ने महासचिव चुनने के अपने स्थापित तंत्र के तहत नईम कासिम को नया चीफ चुना है. हसन नसरल्लाह की तरह कासिम भी शिया राजनीतिक दल और सशस्त्र समूह के संस्थापक सदस्यों में से एक है. कासिम पर अमेरिका ने बैन लगा रखा है.
BREAKING: Lebanon's Hezbollah elected its deputy secretary general Naim Qassem to succeed slain head Hassan Nasrallah https://t.co/99QC0wfzJI
— Reuters (@Reuters) October 29, 2024
इजरायल को दी है चेतानी
हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद से कासिम ने तीन भाषण दिए हैं. पहला भाषण बेरूत में रिकॉर्ड किया गया था, जबकि दूसरा और तीसरा भाषण तेहरान में दिया गया था. 15 अक्टूबर को कासिम ने इजरायल को चेतावनी देते हुए इस बात का संकेत दिया कि जब तक युद्ध विराम नहीं हो जाता, हिजबुल्लाह अपना अभियान बंद नहीं करेगा.
नए चीफ कासिम के बारे में जानें
शेख नईम कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के कफर फ़िला शहर में हुआ था. उसने लेबनानी यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान की पढ़ाई की और उसके बाद कई साल तक रसायन विज्ञान के शिक्षक के तौर पर काम किया. इस दौरान वह धार्मिक अध्ययन भी करता रहा. 1974 से 1988 तक नईम कासिम ने एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख के तौर पर काम किया. कासिम हिजबुल्लाह के स्कूलों के नेटवर्क पर नजर रखता था. साल 1991 में कासिम हिजबुल्लाह समूह का उप महासचिव के रूप में चुना गया. वह हिजबुल्लाह की शूरा परिषद नाम की कार्यकारी परिषद का सदस्य है.
ये भी पढ़ें :- गाजा पर फिर से इजरायल ने बरपाया कहर, सैन्य कार्रवाई में गई 34 की जान