हिज्बुल्ला चीफ ने दी साइप्रस पर हमले की खुली धमकी! इजरायल के साथ युद्ध फैलने की बढ़ी आशंका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hezbollah Threaten Cyprus: हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्ला ने साइप्रस पर हमला करने की धमकी दी है. साथ ही इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. नसरल्लाह ने कहा है कि लेबनान पर हमला करने के लिए साइप्रस हवाई अड्डों और ठिकानों को इजरायल के लिए खोलने का मतलब साइप्रस सरकार भी युद्ध में शामिल हो गई है. ऐसे में साइप्रस से ऐसे देश के तौर पर निपटा जाएगा, जिससे हमारी जंग है.

साइप्रस में है अमेरिकी बलों का जमावड़ा

हिज्बुल्ला के साइप्रस पर हमले की धमकी से इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच युद्ध फैलने की आशंका जताई जा रही है. साइप्रस के खिलाफ नसरल्लाह की धमकी उस वक्‍त सामने आई जब उसके विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने वाशिंगटन में एंटनी ब्लिंकन के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि साइप्रस इस क्षेत्र में एक अहम जगह रखता है और अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार भी है.

इजराइल ने रणनीतिक संबंधों का किया इस्तेमाल

वहीं, नसरल्लाह का साइप्रस पर हमले की धमकी से साफ साफ नजर आ रहा है कि हिज्बुल्ला पूर्वी भूमध्यसागरीय द्वीप राष्ट्र साइप्रस के साथ इजरायल और अमेरिका के गहरे होते संबंधों को चिंता की नजर से देख रहा है.

गाजा युद्ध और लेबनान के साथ सीमा पर बढ़ती लड़ाई में इजरायल ने सैन्य उद्देश्यों के लिए साइप्रस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों का इस्तेमाल किया है. दावा ये भी किया जा रहा है कि इजरायली वायु सेना ने साइप्रस हवाई क्षेत्र का भी उपयोग किया है.

वर्षो से इजराइल का सहयोग कर रहा साइप्रस

बता दें कि साइप्रस कई साल से सुरक्षा मामले में इजरायल का सहयोग कर रहा है. ऐसे में ही उसने वार्षिक नौसैनिक अभ्यास के दौरान ग्रीस और अमेरिका के साथ भाग लिया है. इसके साथ ही उन्होंने 2023 में बड़े पैमाने पर नौसैनिक अभ्यास भी किया, जिसमें इजरायली नौसैनिक बेड़े साइप्रस के लिए रवाना हुए. दरअसल, इजरायली विशेष बल साइप्रस में भी प्रशिक्षण लेते हैं जहां का चट्टानी इलाका बिल्कुल लेबनान जैसा दिखता है.

इसे भी पढ़ें:- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का अपहरण, इस्लामाबाद जाते वक्त हुए किडनैप

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This