Hezbollah Top Leader: इजरायल और हमास में जारी सीजफायर के बीच बड़ी खबर सामने आई है. हमास का सहयोगी हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है. शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या अज्ञात हमलावरों ने घर के सामने ही मारा डाला. गोलीबारी बारी के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे. प्रशासन इस घटना की जांच कर रही है.
हमलावरों ने टॉप अधिकारी को गोलियों से भूना
आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार, शेख मुहम्मद हमादी को लेबनान के बेक्का जिले में उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को दो वाहनों से आए अज्ञात हमलावरों ने हमादी पर हमला किया. हमादी पर बंदूकधारियों ने उस वक्त फायरिंग की, जब वह लेबनान के मचघरा शहर में अपने घर के बाहर खड़े थे. घायल अवस्था में हमादी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या के पीछे इजरायल का हाथ?
हमादी की हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है. कुछ रिपोर्ट्स में हमादी की हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया गया है. वहीं अन्य रिपोर्ट्स में पारिवारिक झगड़े बताया जा रहा है. बता दें कि एफबीआई को भी हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख हमादी की तलाश थी. वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वांछित था.
सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
मोहम्मद हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना की यूनिट्स ने मछघरा की घेराबंदी कर दी है. पश्चिमी बेका के शहरों में सुरक्षाबलों ने मोबाइल चेकपॉइंट स्थापित किए और हमलावरों की तलाश में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहा है. बता दें कि हिजबुल्लाह ने अभी तक हत्या के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें :- AI से होगी पैसों की बारिश! ग्लोबल इकोनॉमी में मिल सकता है 4.4 ट्रिलियन डॉलर