Hezbollah vs Israel: इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच तनाव खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में हिजबुल्लाह ने इजराइल के गोलान पर 40 से अधिक रॉकेटों से हमला किया है, जिसके जवाब में इजरायली वायु सेना ने भी हिजबुल्लाह साइट पर हमला किया है. इस हमले की जानकारी इजराइल की तरफ से ही दी गई है.
हमले के बारे में जानकारी देते हुए इजराइली सेना ने बताया कि वह हिजबुल्लाह के एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट कर रहा था. गनीमत ये है कि अभी तक घटना में किसी के जख्मी होने की खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले इजरायल ने लेबनान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में हमले किए थे.
Hezbollah vs Israel:हिजबुल्लाह ने बरसाए थे 20 ड्रोन
बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 20 ड्रोन से हमला किया था. इस दौरान इजराइल के कई मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया. इजरायली सेना ने बताया कि कुछ मिसाइलें लेबनान से उनके इलाके में आकर गिरीं. हालांकि इस हमले में भी किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. वहीं, हाल ही में हिजबुल्लाह ने धमकी दी थी कि वह अंतिम सांस तक इजरायल से लड़ने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें:-Pakistan Isi Phone Calls: पाकिस्तान में किसी का भी फोन सुन सकेगी ISI, सरकार के इस मंजूरी के विरोध में PTI