Hidden secrets: समुद्र के नीचे मिला दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता ! देख एक्सपर्ट भी हुए हैरान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hidden secrets of underwater: कभी कभी कुछ जगहों पर कुछ ऐसी चीजें मिल जाती है, जिसकी हमने कल्‍पना भी नहीं की होती है, चाहें बात करें घर के किसी कोने की समंदर की अंदर की गहराई की. समुद्र के अंदर जाने वाले गोताखोरों को अक्‍सर कोई न कोई ऐसी चीज मिल जाती है, जो सभी को हैरान कर देती है. लेकिन इस बार उन्‍हें कुछ और ही हाथ लगा है, जो उन्‍हें दूसरी दुनिया का रास्‍ता दिखाता है.

दरअसल, समंदर में डाइविंग करते वक्त कोई खतरनाक या दुर्लभ समुद्री जीव मिल जाए तो हैरानी होती है, लेकिन यदि कोई दूसरी दुनिया ही दिख जाए क्‍या होगा. ऐसा ही कुछ हुआ एक पुरातत्व वैज्ञानिक के साथ. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद लेक ओकीचोबी (Lake Okeechobee) में एक अलग ही दुनिया की खोज हुई.

समंदर के नीचे कब्रों की दुनिया!

पिछले साल मई के महीने में Dry Tortugas National Park की तरफ से घोषणा की गई थी कि गार्डेन की के पास मौजूद आइलैंड में एक अस्पताल और कब्रिस्तान मिला था. हालांकि उस वक्‍त वैज्ञानिकों ने कहा था कि ये ऐतिहासिक कब्रगाह है, जहां दर्जनों लोग दफनाए गए होंगे. लेकिन अब आर्कियोलॉजिस्ट जोश मरानो ने बताया कि ये कब्रिस्तान केवल ज़मीन के ऊपर ही नहीं बल्कि पानी के अंदर गहराई में भी मौजूद है.

आखिर किसकी हैं ये कब्रें …

पुरातत्व एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि शायद ये कब्रें कुख्यात कैदियों की हो सकती हैं, जिनकी कहानियां जानने की कोशिश की जा रही है. हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा है कि ये कब्रें अमेरिकन सिपाहियों की भी हो सकती हैं, जो फोर्ट जेफरसन में तैनात रहे हों.

उन्‍होंने बताया कि 1890-1900 के बीच वहां अस्पताल में यलो फीवर के मरीज़ों का ट्रीटमेंट होता था. मरानों ने कहा कि ये वही जगह है, जिसे अमेरिकन सिविल वॉर के दौरान कैदियों को रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में ये स्‍थान उनके टॉर्चर और दर्दनाक मौत की भी कहानियां समेटे हुए है.

इसे भी पढ़ें:- NASA: पृथ्वी से टकराएगा एस्ट्रॉयड, मच सकती है तबाही! नासा ने तारीख बताई

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This