Hijab Controversy: इन दिनों हिजाब कानून को लेकर ईरान चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में ही एक महिला सिंगर को बिना हिजाब पहने यूट्यूब पर ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने के वजह से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर ईरानी वकील मिलाद पनाहीपोर ने बताया कि 27 वर्षीय परस्तू अहमदी को शनिवार को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी शहर में गिरफ्तार किया गया है.
सिर पर नहीं था हिजाब
ईरान की न्यायपालिका ने अहमदी के कॉन्सर्ट प्रदर्शन के बारे में गुरुवार को मामला दर्ज किया था. बता दें कि इस कार्यक्रम के समय उन्होंने बिना आस्तीन और कॉलर वाली लंबी काली पोशाक पहनी थी और हिजाब नहीं पहना था. इस दौरान महिला सिंगर परस्तू अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे.
बिना दर्शकों के आयोजित किया गया था कार्यक्रम
ईरान में शूट किया गया यह संगीत कार्यक्रम दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था. महीला सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए कहा था, ‘मैं परस्तू हूं, एक लड़की जो उन लोगों के लिए गाना चाहती हैं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं. यह एक ऐसा अधिकार है, जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती हूं. मैं उस जमीन के लिए गाना जिसे मैं जुनून से प्यार करती हूं.’ बता दें कि अहमदी और उनके चार सदस्यीय सहायक दल ने एक पारंपरिक कारवांसेराई परिसर में एक मंच के बाहर प्रस्तुति दी थी.
1.4 मिलियन से अधिक देखा गया कार्यक्रम
हालांकि महिला सिंगर के ऑनलाइन कॉन्सर्ट को यूट्यूब पर 1. 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अहमदी के बैंड के दो संगीतकार सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार को तेहरान में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अब इस मामले में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढें:-Israel ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया, इजरायली महावाणिज्यदूत बोले– ‘जो हो रहा है…’