Hindu Population in Muslim countries: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है हिंदू धर्म. इस धर्म को मानने वाले लोग भारी संख्या में दुनियाभर में फैले हुए हैं. कई ऐसे मुस्लिम देश हैं, जहां पर काफी संख्या में हिंदू रहते हैं. हालांकि इस समय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला इस्लाम धर्म है. दुनिया के करीब 60 देशों में मुस्लिम आबादी ज्यादा है. वहीं 27 देश ऐसे हैं, जो खुद को इस्लामिक देश घोषित कर चुके हैं. 13 देश ऐसे हैं जिनका राष्ट्रीय धर्म ईसाई है.
वहीं दुनिया में 43 देश ऐसे हैं, जिन्होंने कोई आधिकारिक धर्म नहीं बनाया है. इसके अलावा भारत सहित 106 देश ऐसे हैं, जो खुद को धर्म निरपेक्ष राष्ट्र बताते हैं. प्यू रिसर्च सेंटर ने 199 देशों का धर्म के आधार पर स्टडी करने के बाद इसकी जानकारी दी है. लेकिन यहां हम बात करेंगे ऐसे इस्लामिक राष्ट्र की जहां हिंदुओं की आबादी सबसे अधिक है.
पहले नंबर पर यह देश
हिंदू आबादी के मामले में मुस्लिम बहुल देशों की सूची में सबसे ऊपर बांग्लादेश का नाम आता है. बांग्लादेश में कुल आबादी का तकरीबन 8.2 प्रतिशत हिंदू हैं. बात करें संख्या की तो बांग्लादेश में लगभग 1 करोड़ 40 लाख हिंदू रहते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान आता है. माजूदा समय में यहां हिंदुओं की आबादी करीब 4.5 प्रतिशत है. संख्या की बात करें तो करीब 70 लाख हिंदू पाकिस्तान में निवास करते हैं. जबकि, भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश में बहुत तेजी से हिंदुओं की संख्या कम हुई है.
इंडोनेशिया में 70 लाख हिंदू करते हैं निवास
मुस्लिम बहुसंख्यक देशों में हिंदू आबादी के मामले में इंडोनेशिया तीसरे नंबर पर आता है. इंडोनेशिया की कुल आबादी में 3.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुओं की है. संख्या के लिहाज से बात करें तो इंडोनेशिया में भी लगभग 70 लाख हिंदू निवास करते हैं. वहीं मलेशिया की कुल आबादी में 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुओं की है, ऐसे में मलेशिया में करीब 10 लाख हिंदू रहते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान एक ऐसा कट्टर इस्लामिक देश है, जहां की कुल आबादी में 2.5 प्रतिशत हिंदू हैं. इस तरह से अफगानिस्तान में करीब 40 लाख हिंदू निवास करते हैं.
मुस्लिम बहुसंख्यक इन देशों में हिंदुओं का सर्वाधिक प्रतिशत-
- बांग्लादेश: आबादी का 8.2 प्रतिशत यानी लगभग 14 मिलियन लोग
- पाकिस्तान: आबादी का 4.5 प्रतिशत यानी लगभग 7 मिलियन लोग
- इंडोनेशिया: आबादी का 3.3 प्रतिशत यानी करीब 7 मिलियन लोग
- मलेशिया: आबादी का 3.2 प्रतिशत यानी करीब 1 मिलियन लोग
- अफगानिस्तान: आबादी का 2.5 प्रतिशत यानी करीब 4 मिलियन लोग
बता दें कि यह आंकड़े अनुमानित हैं. अन्य स्रोतों के बेस पर इनकी संख्या अलग हो सकती है. इसके अलावा दुनिया में अहम हिंदू आबादी वाले अन्य देश भी हैं.
ये भी पढ़ें :- फिलीपींस में तूफान ‘गेमी’ का कहर, कई उड़ाने हुई रद्द; अब तक 12 की गई जान