बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही हिंदूओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदु समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हिंदु समुदाय के लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. हिंदु वर्ग के लोग अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से अपने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हिंदू समुदाय के लोगों से आज अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस मुलाकात करेंगे.

दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ अब पूरे देश में हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं. ढाका से लेकर फरीदपुर तक सभी शहरों में हिंदू लोग कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इन लोगों की मांग है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जल्द से जल्द हिंदू हिंसा पर लगाम लगाए.

हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश

ज्ञात हो कि बांग्लादेश महिनों से हिंसा की आग में जल रहा था. अब तक यहां आरक्षण को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा था. वहीं, अब यहां हिंदू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. बांग्लादेश के कई जिलों में हजारों की संख्या में हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि ढाका में हिंदू उसी शहीद मीनार पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां से पहले छात्र आंदोलन शुरू हुआ था.

इन शहरों में प्रदर्शन

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदु वर्ग के लोग इस वक्त राजधानी ढाका के साथ-साथ मैमन सिंह, मदारीपुर, फरीदपुर, मौलवीबाजार, बोगुरा, सुनामगंज में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन जगहों पर हिंदू समुदाय के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सड़कों पर उतरे हैं. हाथों में तख्ती और पोस्टर-बैनर लेकर अंतरिम सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. आज यानी सोमवार को एक बार फिर हजारों की संख्या में हिंदू ढाका के शहाबाग में प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान नेशनल म्यूजियम के सामने प्रदर्शन होगा.

बताते चलें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस तीन दिन पहले ही पदभार ग्रहण किए है. नूरजहां बेगम 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की सदस्य हैं जो राज्य के मामलों को चलाने में यूनुस की सहायता करेंगी.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version