Hong Kong: राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में कोर्ट ने 14 लोकतंत्र समर्थकों को ठहराया दोषी, मिल सकती है उम्रकैद की सजा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hong Kong: बीजिंग द्वारा लागू कानून के तहत हांगकांग की अदालत ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा मामले से जुड़़े 14 लोकतंत्र समर्थकों को दोषी करार दिया है, जिसमें पूर्व सांसद लेउंग वोक-हंग, हेलेना वोंग, लैम चेउक-टिंग और रेमंड चैन शामिल हैं. वहीं, सरकार द्वारा गठित तीन न्यायाधीशों की समिति ने पूर्व जिला काउंसलर ली यू-शून और लॉरेंस लाउ को बरी कर दिया.

ऐसे में कहा जा रहा है कि दोषी ठहराये गए लोगों को उम्रकैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, साल 2021 में एक अनाधिकारिक प्राथमिक चुनाव में संलिप्तता के लिए 47 लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ मुकदमा चलाया गया था.

Hong Kong: सरकार को पंगु बनाने की कोशिश

इस दौरान अभियोजन पक्ष ने इन समर्थकों पर हांगकांग सरकार को पंगु बनाने के साथ ही आवश्‍यक बहुमत प्राप्‍त कर शहर के नेता को पदच्युत करने के कोशिश का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि य‍ह मामला दर्शाता है कि 2019 में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद विपक्ष को कुचलने के लिए कैसे सुरक्षा कानून का उपयोग किया जा रहा है.

हांगकांग में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला

वहीं, बीजिंग और हांगकांग की सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि इस कानून की वजह से शहर में स्थिरता वापस लाने में मदद मिली है. साथ ही न्यायिक स्वतंत्रता की भी रक्षा की जा रही है. लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद से हांगकांग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अभिव्यक्ति और सभाएं करने की आजादी को काफी हद तक सीमित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस कानून के नाम पर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया या उन्हें चुप करा दिया गया या फिर देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- उत्तर कोरिया का सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण फेल, बौखलाए किम जोंग ने दक्षिण कोरिया की सीमा पर कर दी मिसाइलों की बौछार

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This