हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन की उड़ाई धज्जियां, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthi Shootdown US MQ 9: हूती विद्रोहियों ने यमन के ऊपर एक और अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. बता दें कि हूतियों को अंसारल्लाह के नाम से भी जाना जाता है.  उन्होंने ड्रोन को रोकने और मार गिराने का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

हूती विद्रोही अमेरिका और इजरायल के लिए आए दिन नई मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, बीते साल हमास और इजरायल के बीच संघर्ष के शुरुआत के बाद से यमन के ऊपर मार गिराया जाने वाला यह इस मॉडल का 13वां ड्रोन है. शनिवार को इस ड्रोन को मार गिराने की पुष्टि हूती सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सारी ने की है.

यमन में ही बने मिसाइल से गिराया अमेरिकी ड्रोन

आधिकारिक तौर पर अंसारल्लाह के नाम से जाने जाने वाले हूती आंदोलन ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन को यमन के बायदा प्रांत में मार गिराया गया. अमेरिकी निगरानी ड्रोन को तब मार गया जब वह कथित तौर पर बायदा इलाके के ऊपर उड़ रहा था. हूती प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन को सतह से हवा में मार करने वाली SAM मिसाइल से मार गिराया गया.

जानकारी दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ एकजुटता में हूतियों ने इजरायल के खिलाफ सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल और हमलावर ड्रोन लॉन्च किए हैं. हाल ही में इजरायल ने हूतियों को ड्रोन और मिसाइल लॉन्च करने से रोकने के लिए यमन और सना के बंदरगाह शहरों में दर्जनों हवाई हमले किए हैं.

हूती विद्रोहियों पर यूएस और ब्रिटिश हमले

जानकारी दें कि हूती आंदोलन ने गाजा में इजरायली हमलों के विरोध में लाल सागर में नाकाबंदी की है. इससे इजरायल से जुड़े जहाजों के साथ ही अमेरिका और कई यूरोपीय देशों के जहाजों की आवागमन में बाधा उत्‍पन्‍न हुई है. हूती नाकाबंदी और मिसाइल हमलों का जवाब देते हुए, इजरायल के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अंसारल्लाह के खिलाफ कई हमले किए हैं.

ये भी पढ़ें :- दक्षिण कोरिया के बाद अब एयर कनाडा के विमान में लगी आग, लैंडिंग के समय हुआ हादसा

 

Latest News

MP: इनामी आतंकी फिरोज खान को NIA ने किया गिरफ्तार, जयपुर सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

रतलाम: पुलिस ने आज सुबह जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में करीब तीन साल से फरार...

More Articles Like This