Houthi: अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाज पर मिसाइल अटैक, फलस्तीन के समर्थन में हूती दे रहे हमलों को अंजाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthi: अदन की खाड़ी से लगातार व्‍यापारिक जहाजों पर हमले होने के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में ब्रिटिश सुरक्षा फर्म एंब्रे ने रविवार को दावा किया है कि एक बार फिर व्‍यापारिक जहाज पर मिसाइल से हमला हुआ है. इस हमले के कारण मिसाइल में आग लग गई. इससे लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह हमला यमन से हुआ है और इसके पीछे हूती विद्रोहियों का हाथ हो सकता है.

व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हूती

 वहीं, ब्रिटेन के मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) ने बताया कि जहाज के कप्तान ने उन्हें इस घटना के बारे में सूचित किया. उन्‍होंने बताया कि जहाज पर यमन के नजदीक अदन की खाड़ी में दक्षिण पूर्व में 80 नॉटिकल मील की दूरी पर हमला हुआ. दरअसल, हूती विद्रोही कई महीनों से लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इस्राइल की ओर से गाजा में हमले के खिलाफ और फलस्तीनी लोगों के समर्थन में हूती विद्रोही इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं.

हमले के बाद जहाज में लगी आग

हालांकि सुरक्षा फर्म एंब्रे का कहना है कि जहाज के यह हमला जहाज के अगले भाग पर हुआ जिसके बाद जहाज में आग लग गई. लेकिन जहाज के क्रू ने ही आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि जहाज पर दो मिसाइलों से हमला किया गया, लेकिन दूसरी मिसाइल से बचने में जहाज कामयाब रही, जिससे किसी के हताहत होने और बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-  T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को जोरदार टक्कर देने मैदान में उतरेगा भारत, यहां जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

 

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This