Houthi Warning to Israel: मध्य-पूर्व में भड़की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर इजरायल की सेना ने हमास और हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर हमले किए हैं. लेबनान में गिरे बारूद से हिजबुल्लाह के कई ठिकाने बर्बाद हो गए हैं. लेकिन गाजा में हुए गुप्त हमलों में हमास के नुकसान का पता नहीं चला है. वहीं इस कार्रवाई की वजह से हमास और हूती ने इजरायल के खिलाफ चेतावनी जारी की है. कहा जा रहा है कि इस आग को भड़काने का काम इजरायल के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप करवा रहे हैं. ट्रंप का उद्देश्य ईरान को घुटनों पर लाना है.
इजरायल के लिए देश की सुरक्षा अहम
बंधक संकट से उबर रहे इजरायल के लिए अपने नागरिकों से अधिक महत्वपूर्ण अपने देश की सुरक्षा है. यहीं वजह है कि देश के लिए फिर से खतरा बनकर उभर रहे हमास और हिज्बुल्लाह को जमींदोज करने का मिशन इजराइली सेना ने शुरू कर दिया है. ये हमले इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में किए हैं, जिनके निशाने पर हिज्बुल्लाह के वो ठिकाने थे, जहां वो चौकी बनाकर चैन से सो रहे थे. लेकिन इजरायली सेना ने उनका चैन छीन लिया.
लेबनान में इजरायल का हमला
ये वही दक्षिणी लेबनान है, जहां इजरायल ने युद्धविराम का ऐलान किया था, लेकिन ये केवल इजरायल की चाल के अलावा कुछ नहीं था, इसलिए लगातार जारी हमलों के बीच, इस भीषण हमला किया गया है. इजरायली सेना ने इन हमलों के पीछे जो उद्देश्य बताया, वो चौंकाने वाला है. इसका उद्देश्य इजरायल विरोधियों को सीमा से दूर रखना, हिज्बुल्लाह को दोबारा मजबूत न होने देना और सीमावर्ती क्षेत्र को नोमैन्स लैंड बनाना है.
हमास ने इजराइल को दी चेतावनी
हालांकि, लेबनान के मुहाने पर ये हमले संभव हैं, क्योंकि हिज्बुल्लाह इजरायल के लिए खतरा है लेकिन हमास की स्थिति ऐसी नहीं है. गाजा में हमास के कैद में अब भी इजरायली बंधक हैं. उन्हें आजाद कराना इजरायल का मकसद है लेकिन इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जारी युद्धविराम का भी इजरायल लगातार उल्लंघन कर रहा है, जिससे स्थिति खराब होते जा ही है. इसी बीच हमास ने अब चेतावनी जारी की है कि इजरायल कोई भी हमला गाजा पर न करे.
नया खतरा बनकर उभर रहा है हूती
अगर युद्धविराम टूटा तो बंधकों की जान खतरे में होगी. हालांकि इस चेतावनी का एक मकसद ट्रंप को जवाब देना भी है, जिसमें उन्होंने एक्शन की घोषणा की थी, इसलिए हमास बंधक रिहाई की सौदे को लम्बे समय तक खींच रहा है, ताकि भविष्य के लिए हमास को फिर से मजबूत किया जा सके, लेकिन इजरायल के लिए खतरा केवल यहीं तक सीमित नहीं है.
हुती संगठन नया खतरा बनकर उभर रहा है. इसने लेबनान और गाजा पर जारी हमलों के बीच नई चेतावनी जारी की है. हूती चीफ अब्दुल मलिक अल-हूती ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम पूरी दुनिया के लिए ये घोषणा करते हैं कि, हम मध्यस्थों को 4 दिन की समय सीमा दे रहे हैं. यदि इजरायल गाजा पट्टी से मानवीय सहायता रोकना जारी रखता है, तो हम उनके खिलाफ अपने नौसैनिक अभियान फिर से शुरू करेंगे.
इजरायल को भड़का रहा अमेरिका!
इस चेतावनी से स्पष्ट है कि मध्य पूर्व में बारूद से भड़की आग इतनी जल्दी शांत नहीं होने वाली है. क्योंकि इस आग को भड़काने का काम इजरायल के जरिए डोनाल्ड ट्रंप करवा रहे हैं, जिनका उद्देश्य ईरान को घुटनों पर लाना है. ईरान को न्यूक्लियर हथियार बनाने में सफल न होने देना और ईरान के प्रॉक्सी का संपूर्ण संहार करना मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें :- Delhi: राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला