China: भारत के पड़ोसी देश चीन में युवा शादी करने से बच रहे हैं. शी जिनपिंग सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी युवा शादी करने के लिए उत्सुक नहीं हैं. इस साल चीन में पहले नौ महीनों में शादियों के रजिस्ट्रेशन में भारी गिरावट आई है. देश के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें पता चलता है कि धीमी अर्थव्यवस्था और जीवनयापन की बढ़ती लागत के वजह से युवा विवाह से बच रहे हैं. इससे देश में जन्म दर भी लगातार कम हो रही है.
मैरिज रजिस्ट्रेशन में भारी गिरावट
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में साल 2024 की पहली तीन तिमाहियों में करीब 47 लाख जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेश कराए, जो बीते साल से तकरीबन साढ़े नौ लाख कम है. पिछले साल यानी 2023 में पहले नौ महीनों में 56 लाख से अधिक मैरिज रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए थे. युवाओं का शादी ना करना चीनी सरकार के लिए एक परेशानी का सबब बन रही है, जो जनसंख्या बढ़ाने की नीतियों पर जोर दे रही है.
देश में शादी आसान, तलाक मुश्किल करने के लिए कानून
हाल ही में चीन ने एक मसौदा कानून में संशोधन किया है. इससे शादी का रजिस्ट्रेशन कराना तो आसान होगा लेकिन तलाक के लिए आवेदन मुश्किल हो जाएगा. आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 के पहले नौ महीने में तलाक के 19 लाख से ज्यादा आवेदन दर्ज कराए गए है. साल 2023 के तुलना में ये 6,000 की मामूली गिरावट है.
चीन में घटती आबादी बड़ी चिंता
शादी करना और बच्चे पैदा करना चीन के लोगों में बहस का विषय बन रहा है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में धीमा विकास, नौकरी की खराब संभावनाओं और भविष्य की चिंताओं के वजह से कई चीनी युवा अकेले रहने या शादी में देरी करने का विकल्प चुन रहे हैं. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग युवा महिलाओं से परिवार बढ़ाने की आग्रह कर चुके हैं लेकिन उनकी अपील का अभी तक असर होता नहीं दिखा है.
ये भी पढ़ें :- लेबनान में जंग से प्रभावित लोगों की मदद कर रहा सऊदी अरब, बेरूत-राफिफ हवाई अड्डे पर पहुंचा 18वां सहायता विमान