Human Bones Sale: अमेरिका में इंसानी अवशेषों की बिक्री से फैली सनसनी, आरोपी महिला गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Human Bones Sale: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को इंसानी हड्डियां बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी महिला की पहचान 52 वर्षीय किम्बरली शॉपर (Kymberlee Schopper) के रूप में हुई है, जो फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए ‘विकेड वंडरलैंड’ (Wicked Wonderland) नामक एक व्यवसाय चला रही थी.

इंसानी अवशेषों की ऑनलाइन बिक्री

दरअसल, किम्बरली पर अवैध रूप से इंसानी ऊतकों (human tissues) की खरीद-बिक्री करने के आरोप लगे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला ने जानबूझकर खोपड़ी के टुकड़े, पसलियां, कंधे की हड्डियां, कशेरुकाएं और आंशिक खोपड़ियां जैसे इंसानी अवशेष अपने व्यवसाय के माध्यम से बेचे.

बता दें कि य‍ह मामला उस वक्‍त संज्ञान में आया जब पुलिस को एक टिप मिली कि ऑरेंज सिटी स्थित एक स्थानीय व्यवसाय की फेसबुक पेज पर इंसानी हड्डियां बिक्री के लिए पोस्‍ट डाली गई हैं. इस सूचना के मिलने पर पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

दुकान में वर्षों से चल रही थी यह बिक्री

पुलिस की जांच में पता चला कि ‘Wicked Wonderland’ नाम की यह दुकान ऑरेंज सिटी के नॉर्थ वोलूसिया एवेन्यू में स्थित है, जिसके वेबसाइट पर भी इंसानी अवशेष खुलेआम बेचे जा रहे थे. इसमें दो खोपड़ी के टुकड़े, एक कॉलर बोन, स्कैपुला (कंधे की हड्डी), पसली, कशेरुका (spine vertebra) और आंशिक खोपड़ी शामिल थे.

फिलहाल, पुलिस ने इन अवशेषों को जब्‍त कर लिया है और इसे जांच करने के लिए मेडिकल एग्ज़ामिनर के पास भेज दिया. वहीं, जांच के दौरान बताया कि वह वर्षों से इस तरह की हड्डियाँ बेच रहे हैं और उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि फ्लोरिडा राज्य में यह अवैध है.

आरोपी महिला ने दी सफाई

वहीं, आरोपी महिला ने अपनी सफाई में कहा कि ये हड्डियां शैक्षिक उद्देश्यों (educational models) के लिए थीं और उन्हें लगा कि यह कानून के तहत वैध है. इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि उनके पास इन हड्डियों की खरीद से जुड़ा दस्तावेज़ भी है, लेकिन मौके पर वो दस्तावेजों को दिखाने में असफल रहीं.

प्राचीन हो सकते हैं ये अवशेष

इसके अलावा, विशेषज्ञों की जांच में पता चला कि कुछ हड्डियां पुरातात्विक महत्व की हो सकती हैं. वहीं, एक खोपड़ी का टुकड़ा तो सौ साल से अधिक पुराना पाया गया, जबकि एक अन्य हड्डी लगभग 500 साल से भी अधिक पुरानी प्रतीत हुई. ऐसे में किम्बरली शॉपर को गिरफ्तार कर वोलूसिया काउंटी जेल में रखा गया, जिसके बाद 7,500 डॉलर (लगभग 6.45 लाख रुपये) की जमानत पर उन्‍हें रिहा कर दिया गया.

इसे भी पढें:-कीव में भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेनी मंत्री बोले- मित्रता का दावा महज दिखावा

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This