Gaza Ceasefire: करीब 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बाद आज रविवार से युद्ध विराम लागू हो गया है. हालांकि सुबह बंधकों की सूची न देने से इजरायल ने गाजा पर हमला कर दिया था. हमले में आठ लोग मारे गए. इसके बाद आतंकी संगठन हमास ने इजरायली बंधकों की लिस्ट इजरायल को सौंप दी. अब सीजफायर के पहले दिन यानी रविवार को हमास 3 इजरायली बंधकों को रिहा करने जा रहा है. वहीं सीजफायर के पहले दिन विस्थापित फिलिस्तीनी गाजा के ओर लौटने लगे हैं. इसके साथ ही गाजा में मानवीय सहायता पहुंचनी भी शुरू हो गई है.
गाजा में मानवीय सहायता पहुंचनी शुरू
सीजफायर के बाद गाजा बॉर्डर पर खड़े एड ट्रक गाजा में दाखिल होना शुरू हो गए हैं. यूएन की एजेंसी प्रमुख ने एक्स पर जानकारी दी. यूनए रिलीफ के चीफ टॉम फ्लेचर ने कहा कि, “सहायता गाजा में पहुंचाने के लिए तैयार है. हम सहायता काफिलों को बड़े पैमाने पर और गति से गाजा में ले जाने के लिए तैयार हैं. हम बिना वक्त बर्बाद किए लोगों के लिए जीवन रक्षक भोजन और दवाइयां पहुंचा रहे हैं.”
सीजफायर शुरू होने के 15 मिनट गाजा में ट्रक की एंट्री
गाजा में यूएन की मानवीय सहायता एजेंसी से जुड़ी जोनाथन व्हिटल ने एक्स पर लिखा, “आज 11:15 बजे गाजा में आखिरकार सीजफायर लागू हो गया. सप्लाई के केवल 15 मिनट बाद ही गाजा में ऐड ट्रक प्रवेश करने लगे.” जोनाथन ने आगे कहा कि मानवीय संगठनों की ओर से पिछले कुछ दिनों से पूरे गाजा में सहायता सामग्री को लोड करने और वितरित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं.
3 इजरायली और 90 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली
समझौते के तहत सीजफायर के पहले दिन हमास इजरायल के तीन बंधकों को मुक्त करेगा. वहीं इसके बदले में इजरायल 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. समझौते के तहत हमास के एक बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल 30 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा.
ये भी पढ़ें :- मासूम बच्चों समेत इस हंसते परिवार को हमास ने जला दिया था जिंदा, वीडियो शेयर कर इजरायल ने कहा…