Hungary: शनिवार को हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिजार्तो ने यूरोपीय संघ पर रूस से तेल आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया. पीटर सिजार्तो ने कहा, रूस से यूक्रेन के रास्ते तेल आपूर्ति विवाद में यूरोपीय आयोग द्वारा मध्यस्थता नहीं करने के फैसले से पता चलता है कि इसके पीछे ब्रुसेल्स था. उन्होंने यह दावा, यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंधों पर मध्यस्थता करने के हंगरी और स्लोवाकिया के अनुरोध को अस्वीकार करने के एक दिन बाद आया है.
बता दें, यूक्रेन ने रूसी तेल उत्पादक लुकोइल को जून में प्रतिबंध सूची में डाल दिया था, जिसके बाद से हंगरी और पड़ोसी स्लोवाकिया विरोध कर रहे हैं. लुकोइल कंपनी के तेल को यूक्रेन ने यूक्रेनी क्षेत्र से स्लोवाकिया और हंगरी की रिफाइनरियों तक जाने से रोक दिया है. वहीं, हंगरी के विदेश मंत्री सिजार्तो ने कहा कि यूरोपीय संघ ने घोषणा की है कि हंगरी और स्लोवाकिया की ऊर्जा आपूर्ति को सुरक्षित करने में वह मदद नहीं करेगा,