मुझे पसंद करते हैं किम जोंग… अमेरिका के कट्टर दुश्मन से दोस्ती करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America President Trump: अमे‍रिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पदभार ग्रहण करते ही काफी तेजी से फैसले ले रहे हैं. अब डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के कट्टर दुश्‍मन किम जोंग उन से भी दोस्‍ती का हाथ बढ़ाएंगे. ट्रंप ने कहा है कि वह उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग से फिर से संपर्क करेंगे. एक इंटरव्‍यू में ट्रंप से जब पूछा गया कि क्‍या वह किम से मुलाकात करेंगे, तो उन्‍होंने कहा कि बिल्‍कुल, वो मुझे पसंद करते हैं.

किम जोंग एक स्‍मार्ट गाय… राष्‍ट्रपति ट्रंप

अमेरिका और उत्‍तर कोरिया एक दूसरे के कट्टर दुश्‍मन माने जाते है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद ये दुश्मनी और भी गहरी हो गई. इसके पीछे की वजह उत्तर कोरिया का खुले तौर पर रूस का साथ देना है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी किम जोंग से मुलाकात की थी और किम के साथ अपने संबंधों को ‘बहुत, बहुत अच्छा’ बताया था. वहीं अब ट्रंप इंटरव्यू के दौरान भी किम जोंग को ‘स्मार्ट गाय’ बताया है.

पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने बढ़ाई थी दोस्ती

पहले राष्‍ट्रपति कार्यकाल (2017 से 2021 तक) के दौरान ट्रंप ने किम जोंग के साथ एक असामान्य कूटनीतिक संबंध स्थापित किया था, जिसमें न केवल किम जोंग से मुलाकात की, बल्कि यह भी कहा कि दोनों ‘प्यार में पड़ गए हैं.’ हालांकि, उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्वीकार किया था कि ये प्रयास उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के लिए एक स्थायी समझौते तक पहुंचने में असफल रहा. नार्थ कोरिया ने लगातार परमाणु हथियारों के परीक्षण को अमेरिका और उसके सहयोगियों, जिनमें साउथ कोरिया भी शामिल है, से उत्पन्न खतरों के बचाव के लिए उचित बताया है.

साउथ कोरिया से बिगड़ सकते हैं संबंध

इस समय अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के गहरे संबंध हैं. दोनों देशों के बीच गहरा सैन्य सहयोग है. उत्तर कोरिया के साथ यदि अमेरिका संबंध बनाता है, तो उसके लिए दक्षिण कोरिया के साथ अपने संबंधों की गति को बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा. इसके साथ ही उत्तर कोरिया का झुकाव रूस की ओर रहा है, ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के लिए किम जोंग को अपने पाले में लाना आसान काम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें :- प्री-आईपीओ फंडिंग में इंफ्रा.मार्केट ने जुटाए 121 मिलियन डॉलर, शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की तैयारी

 

 

 

Latest News

JioBharat फोन के लिए Reliance Jio ने लॉन्च किया FREE-FOR-LIFE SOUND-PAY फीचर, छोटे व्यापारियों को होगा फायदा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने JioBharat फोन पर एक नई और क्रांतिकारी सेवा FREE-FOR-LIFE SOUND-PAY की शुरुआत की है....

More Articles Like This