IAEA Chief Rafael Mariano Grossi: ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने में उपयोग होने योग्य यूरेनियम के भंडार को तेजी से बढ़ा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ईरान ने उन्नत सेंट्रीफ्यूज का निर्माण शुरू कर दिया है. ईरान की ओर से अपने अब तक के सबसे अधिक वजन के साथ एक सफल अंतरिक्ष यान लांच के ऐलान किए जाने के कुछ घंटों बाद ही आईएईए चीफ ने यह बयान दिया.
क्या कह रहे हैं पश्चिमी देश
ईरान के सफल अंतरिक्ष प्रक्षेपण को लेकर पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया है कि इससे तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सुधार हुआ है. सिमोर्ग रॉकेट का प्रक्षेपण ऐसे वक्त में किया गया, जब ईरान ने परमाणु कार्यक्रम में यूरेनियम के 60 प्रतिशत मौजूदगी का दावा किया है. ईरान कहता है कि उसका परमाणु प्रोजेक्ट शांतिपूर्ण है जबकि अधिकारी संभावित रूप से बम और एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की मांग कर रहे हैं, जिससे तेहरान अमेरिका जैसे दूर के दुश्मन देशों के खिलाफ हथियार का उपयोग करने में सक्षम हो सके.
बढ़ सकता है तनाव
ईरान के इस कदम से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. एक ओर जहां गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध जारी है तो वहीं लेबनान में सीजफायर के बाद भी हमले किए जा रहे हैं. हालांकि, ईरान अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप की आने वाली सरकार के साथ संभावित वार्ता के लिए जमीन तैयार करने में लगा है.
ये भी पढ़ें :- Syria Crisis:विद्रोहियों के आतंक से डरा ईरान, कमांडर और अधिकारियों को निकालने की कवायद शुरू