गाजा में IDF ने जबरन खाली करवाया अदवान अस्पताल, कई हिस्सों में लगा दी आग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza: गाजा के एक अस्पताल पर इजरायली सेना के कब्जे की खबर सामने आ रही है. कमल अदवान अस्पताल के निदेशक ने दावा किया कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल को जबरदस्‍ती खाली करवा लिया है. बताया जा रहा है कि यह अस्पताल उत्तर गाजा पट्टी में अंतिम शेष चिकित्सा सुविधाओं में से एक है.

अदवान हमास का गढ़: इजरायल  

कमल अदवान अस्पताल के निदेशक ने बताया कि इजरायल के सैनिकों ने शुक्रवार को कुछ चिकित्सा कर्मचारियों को अस्पताल खाली करने का आदेश दिया. इसके साथ ही कुछ को हिरासत में ले लिया. बाद में अस्पताल सुविधाओं के कई हिस्सों में आग लगा दी गई.  इज़रायल लंबे समय से कहता रहा है कि कमाल अदवान हमास का गढ़ है, जहां आतंकी सक्रिय रहे हैं.

क्षेत्र में लक्षित अभियान चला रहे इजरायली सैनिक

इजरायली सुरक्षाबलों (IDF) ने एक बयान में कहा है कि “इजरायली सैनिक क्षेत्र में लक्षित अभियान चला रहे हैं, जबकि इसमें शामिल नागरिकों, मरीजों और चिकित्सा कर्मियों को नुकसान कम से कम हो रहा है.”  आईडीएफ ने एक अलग बयान में स्वीकारा है कि “अस्पताल के अंदर एक खाली इमारत में छोटी सी आग लगी है जो कंट्रोल में है.” सेना ने आईडीएफ की गोलीबारी के वजह से आग लगने के दावे को अस्‍वीकार कर दिया है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का अलग दावा

अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने कहा कि शुक्रवार को आईडीएफ ने पूरे मेडिकल स्टाफ और विस्थापित लोगों को अस्‍पताल से निकाल लिया. इसके बाद अस्पताल के सभी ऑपरेटिंग विभागों को जलाना शुरू कर दिया, जबकि लोग भीतर ही रहे. वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी भी हॉस्पिटल के अंदर आग धधक रही है. कमल अदवान अस्पताल गाजा के उत्तर में अंतिम कार्यशील चिकित्सा सुविधाओं में से एक है, जो महीनों से इजरायली हवाई और जमीनी हमले किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में चीन का ग्वादर एयरपोर्ट तैयार, जल्द शुरू होगा संचालन

 

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This