अमेरिका से बाहर होंगे लाखों लोग, देश में लागू होगा राष्ट्रीय आपातकाल, जानिए क्या है ट्रंप का प्लान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Illegal Immigrants: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्‍होंने कहा है कि उनका प्रशासन देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सैन्य बलों का उपयोग कर सकता है. इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाएगा.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्स पर टॉम फिटॉन (Tom Fitton) नामक शख्स के पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की. टॉम फिटॉन ने पोस्‍ट में लिखा था कि ऐसी खबरे सामने आ रही है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के माध्‍यम से घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है. इस पोस्ट का जवाब देते हुए ट्रंप ने लिखा, हां

क्या बोले सीमा सुरक्षा प्रमुख?

ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से मना किया है, उन्‍हें “हमारी राह से हट जाना चाहिए.” टॉम होमन के मुताबिक, उनका प्रशासन पहले उन 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा. बता दें कि ये वे आंकड़े हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं.

अवैध प्रवासियों के अमेरिका ला रहा  सीमा सुरक्षा एजेंट्स

इसके साथ ही होमन ने अपनी व्‍यक्तिगत सीमा सुरक्षा के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें बस “ट्रैवल एजेंट” की तरह काम करते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, वो अवैध प्रवासियों को बिना केसी रुकावट के अमेरिका भेजते हैं, उन्हें मुफ्त हवाई टिकट, होटल और स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करते हैं, वहीं, लाखों अमेरिकी नागरिकों को आर्थिक सकटों का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध

बता दें कि आने वाले समय में अवैध प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकना ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है. आकड़ों की माने तो अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध है. वहीं, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकड़े से पता चलता है कि 2020 के बाद से देश में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

इसे भी पढें:-Brazil: ब्राजील में पीएम मोदी और मेलोनी की हुई द्विपक्षीय बैठक, इस मुद्दों पर हुई चर्चा; X पर शेयर कीं तस्वीरें

 

 

Latest News

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! नहीं बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर!

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट...

More Articles Like This