Ilya Yefimchik: दुनिया के सबसे ताकतवर बॉडीबिल्डर का निधन, महज 36 साल के उम्र में ली आखिरी सांस

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ilya Yefimchik: दुनिया के सबसे मशहूर बॉडी बिल्डर कहे जाने वाले इलिया येफिमचिक अब नहीं रहें. हार्ट अटैक के वजह से महज 36 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया. हालांकि, वो अपने शरीर और सेहत केा काफी फिट रखते थे फिर भी उनकी मौक की वजह हार्ट अटैक होना सभी को चौंका रहा है.

कोमा में चले गए इलिया

मिली जानकारी के मुताबिक, इलिया येफिमचिक को 6 सितंबर को हार्ट अटैक आया था. इलिया को हार्ट अटैक आने के बाद उनकी पत्नी अन्ना लागातार उन्हें सीपीआर देने की कोशिश करती रहीं, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, वो लगातार बिगड़ती गई. जिसके बाद तुरंत उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान वो कोमा में चले गए और सघन उपचार के बाद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.

इलिया येफिमचिक का ब्रेन डेड हो चुका था

इस दौरान अन्ना ने कहा कि वो इलिया येफिमचिक के लिए प्रार्थना करती रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बीते दिनों से उनका हार्ट फिर से धड़कने लगा था, लेकिन उनका ब्रेन डेड हो चुका था, जिससे उनको बचाया नही जा सका. उन्‍होंने कहा कि हम दुनिया भर में अपने शुभचिंतकों को दुआओं और संवेदनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं.

इसे भी पढें:-झूठी खबर फैलाने के बजाय अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे पाकिस्तान.., जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर भारत ने पाक को दी नसीहत

Latest News

छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़, CRPF और कोबरा कमांडो ने दो नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़: शनिवार सुबह बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो...

More Articles Like This

Exit mobile version