IMD Heatwave Alert: भारत के यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा, मध्य एवं पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिक दिन लू चलने के आसार है. ऐसे में अधिकांश क्षेत्रों में तापमान भी अधिक होगा.
सामान्य से अधिक लू चलने के आसार
बता दें कि IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल से जून तक पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ ही देश के ज्यादातर भागों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. इसके अलावा, अप्रैल से उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से कुछ दिन अधिक लू चलेगी.
आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक चार से सात दिन तक लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 11 दिनों तक लू के चलने की संभावना है. IMD की मानें तो राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने के आसार है.
इन हिस्सों में मिल सकती है कुछ राहत
महापात्रा ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, लेकिन उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर के कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य या उससे थोड़ा कम होने की संभावना है. हालांकि केंद्र सरकार ने राज्यों से इस बारे में जांच करने के लिए कहा है कि क्या उनके अस्पताल तापमान में वृद्धि के बीच लू लगने और गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार हैं?
कब से होगी बारिश?
इसके अलावा, यदि बारिश की बात करें तो भारत में अप्रैल के महीने से ही सामान्य बारिश की संभावना है. ये 39.2 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत का 88 से 112 फीसदी है. उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर, पश्चिम-मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई इलाकों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने पश्चिमी घाट में केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भूस्खलन होने तथा पूर्वोत्तर राज्यों में अप्रैल में बाढ़ आने चेतावनी दी है.
इसे भी पढें:-आज से भारत के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे चिली के प्रेसिडेंट फॉन्ट, राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात