Immigration Law: संयुक्त राज्य अमेरिका ने अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस भेजा है, इसके लिए उसने एक चार्टर्ड फ्लाइट भी किराए पर ली है. अमेरिका ने भारतीय नागरिको की वापसी भारत के सहयोग से की है. इसकी जानकारी शुक्रवार को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) ने दी.
उन्होंने कहा कि जो भारतीय नागरिक अमेरिका में कानूनी आधार के बिना रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा. साथ ही उन्हें ऐसे में लोगों के झासे में आने से बचना होगा, जो उन्हें गलत जानकारी देते है. अमेरिका सरकार ने यह कदम आव्रजन कानूनों को लागू करने और अवैध प्रवेश को रोकने के लिए उठाया है.
सीमा पर घुसपैठ में 55 फीसदी की कमी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इसी साल के जून महीने में मैक्सिको की सीमा से घुसपैठ रोकने के लिए एक उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे. जिसे प्रोक्लेमेशन ऑन सिक्योरिंग बॉर्डर कहा जाता है. इससे दक्षिण-पश्चिम सीमा पर घुसपैठ में 55 फीसदी की कमी आई है.
DHS ने 1,60,000 व्यक्तियों को भेजा वापस
कैनेगलो ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में, डीएचएस ने 160000 से अधिक व्यक्तियों को वापस भेजा है, जिसमें भारत समेत 145 से अधिक देशों के लिए 495 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रत्यावर्तन उड़ाने संचालित कीं. उन्होंने कहा कि डीएचएस अमेरिका में रहने के लिए कानूनी आधार के बिना अपने नागरिकों के प्रत्यावर्तन को स्वीकार करने के लिए दुनिया भर में विदेशी सरकारों के साथ नियमित रूप से जुड़ा हुआ है.
अमेरिकी सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा..
उन्होंने कहा कि यह प्रयास अवैध प्रवासन को कम करने, सुरक्षित और कानूनी प्रवासन को बढ़ावा देने के साथ ही मानव तस्करी और शोषण में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए अमेरिकी सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. वहीं, पिछले वर्ष के दौरान, डीएचएस ने दुनिया भर के कई देशों के लोगों को वापस भेज दिया है, जिसमें कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, चीन और भारत शामिल हैं.
इसे भी पढें:-इजरायल ने 25 दिनों बाद ईरान से लिया बदला, कई सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना