पाकिस्तान में लागू करें PM मोदी का उल्लास मॉडल… एशियन डेवलपमेंट बैंक ने शहबाज सरकार को दी सलाह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: महंगाई और कंगाली का मार झेल रहे पाकिस्‍तान को पीएम मोदी का मॉडल लागू करने की सलाह दी गई है. ये सलाह एशियन डेवलमेंट बैंक (ADB)  ने दी है. दरअसल, पाकिस्‍तान ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से शिक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी. अब मनीला स्थित कर्जदाता बैंक ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा योजना- समाज में सभी के लिए शिक्षा की समझ- उल्लास (ULLAS) को अपनाने की सलाह दी है. ताकि  पाकिस्‍तान की खराब शिक्षा प्रणाली में सुधार आए और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सके.

पाकिस्तान को एडीबी की सलाह

एडीबी ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारत सरकार की नई केंद्र प्रायोजित उल्लास स्किम जैसी अंतरराष्ट्रीय स्कीम का लाभ उठाते हुए एक बहु-हितधारक नजरिया अपनाए. बैंक ने कहा कि यह योजना पाकिस्‍तान के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. पाकिस्तान के केंद्रीय शिक्षा सचिव ने शिक्षा योजना के लिए एक तंत्र विकसित करने के लिए बैंक से मदद मांगी थी.

एडीबी ने इस बात पर जोर दिया कि उल्लास स्‍कीम संघीय और प्रांतीय दोनों सरकारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के लिए तत्काल सहयोग करने की जरूरत पर जोर देती है. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने आगे कहा कि पाकिस्तान में इसी तरह की स्किम अच्‍छा रिजल्‍ट दे सकती है. बता दें कि यह सिफारिश ADB के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा की पाकिस्तान की निर्धारित दौरे से कुछ दिन पहले आई है.

पीएम मोदी ने दी है उल्लास योजना को मंजूरी

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सभी के लिए शिक्षा’ देने के उद्देश्‍य से 5 साल की अवधि के लिए केंद्र प्रायोजित उल्लास योजना को मंजूरी दी थी. भारतीय योजना का मकसद सिर्फ बुनियादी साक्षरता प्रदान करना नहीं है, बल्कि 21वीं सदी के लिए नागरिकों का निर्माण करना है, जिनमें वित्तीय साक्षरता, वाणिज्यिक कौशल, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य देखभाल सहित महत्वपूर्ण स्किल भी हो.

ये भी पढ़ें :- Dengue Symptoms: डेंगू के मामलों में आ रही तेजी, जानिए कैसे रख पाएंगे खुद को सुरक्षित

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This