IND vs USA के मुकाबले के बीच भारतीय टीम के लिए जीत की दुआएं करेगा पाकिस्तान, जानिए वजह

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs USA T20 World Cup 2024: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में होगा. आज का मैच टीम इंडिया और अमेरिका से ज्यादा पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पाकिस्तान भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं करेगी. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह कि इस मैच से पाकिस्तान को क्या फायदा होगा…

टीम इंडिया की जीत चाहेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया और अमेरिका से साथ-साथ पाकिस्तानी टीम भी ग्रुप-ए में मौजूद है. भारत और अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2 मुकाबले जीतकर नंबर 1 और 2 पर काबिज हैं. वहीं, पाकिस्तान ने अभी तक 3 मुकाबले में केवल 1 में जीत हासिल की है. ऐसे में बाबर आजम की सेना इस मैच में टीम इंडिया की जीत चाहती है, जिससे वो सुपर-8 में अपने पहुंचने का रास्ता क्लियर कर सके.

ये भी पढ़ें- India Maldives Relations: भारत से लौटते ही बदले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर, दोनों देशों के संबंध को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पास है केवल 2 प्वाइंट्स

अमेरिका अपने दोनों मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है और उसके पास 4 प्वाइंट्स हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास केवल 2 प्वाइंट्स हैं. ऐसे में अगर आज अमेरिका टीम इंडिया को हरा देता है, तो बाबर आजम की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी, क्योंकि इस मैच को जीतने के बाद अमेरिका के पास 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे. दूसरी तरफ पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर केवल 4 प्वाइंट्स ही हासिल कर पाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान का रन रेट भी काफी खराब है.

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

अमेरिका संभावित प्लेइंग 11

स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version