समुद्री डकैती के खिलाफ भारत और अफ्रीकी देशों का बड़ा कदम, तंजानिया में शुरू हुआ अभ्यास ‘ऐक्यमेय’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-African: इस समय भारत और अफ्रीकी देश समुद्री डकैती को रोकने के प्रयासों में जुटें हुए है. ऐसे में ही दोनों देशों ने एक बहुपक्षीय समुद्री अभ्‍यास शुरू किया है, जिसे ‘अफ्रीका इंडिया की मैरीटाइम इंगेजमेंट’ (ऐक्यमेय) नाम दिया गया है.

भारत और अफ्रीकी देशों के बीच यह समुद्री अभ्यास दार-ए-सलाम, तंजानिया में किया जा रहा है, जिसका मकसद समुद्री डकैतियां तथा अन्य अवैध गतिविधियों को रोकना है. 13 से 18 अप्रैल तक आयोजित इस अभ्‍यास में भारत के साथ ही कोमोरस, जिबूती, एरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश के नौसैनिक भी भाग ले रहे हैं.

खेलकूद प्रतियोगिताएं और योग सत्र

इस अभ्यास में सबसे पहले हार्बर चरण है जो रविवार से शुरू हुआ है. आगामी 15 अप्रैल तक इस चरण के दौरान कई सैन्य गतिविधियां योजनाबद्ध हैं, जिसमें एंटी-पायरेसी यानी समुद्र में डकैती-रोधी ऑपरेशनों का अभ्यास, सूचना साझेदारी पर केंद्रित टेबल टॉप और कमांड पोस्ट अभ्यास भी किया जाएगा.

इसके अलावा, तंजानियन पीपल्स डिफेंस फोर्स के सहयोग से सीमैनशिप और विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर प्रशिक्षण भी होगा. साथ ही सैन्यकर्मियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं और योग सत्र भी होंगे. इस दौरान स्थानीय जनता के साथ जुड़ाव के लिए भारतीय नौसैनिक जहाजों को आम नागरिकों के लिए भी खोला जाएगा.

रक्षा राज्य मंत्री ने भारतीय उच्चायुक्त से की मुलाकात  

इस बीच रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी तंजानिया पहुंचे, जहां उन्‍होंने भारत के उच्चायुक्त बिश्वदीप डे और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. रक्षा राज्यमंत्री के अनुसार, यहां उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉ. इमैनुएल नचिंबी से उनकी आत्मीय मुलाकात भी हुई.

दार-ए-सलाम बंदरगाह पर पहुंची भारतीय नौसेना

बता दें कि इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई और आईएनएस केसरी भी तंजानिया के दार-ए-सलाम बंदरगाह पर पहुंचे. वहीं, इस अभ्‍यास के उद्घाटन समारोह की सह-मेजबानी इन जहाजों पर तंजानियन पीपल्स डिफेंस फोर्स के साथ की जा रही है.

भारतीय जहाजों का का हुआ स्वागत

इस दौरान तंजानिया में भारतीय जहाजों का स्वागत किया गया. साथ ही आईएनएस चेन्नई पर एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया गया. इसके अलावा तंजानियन पीपल्स डिफेंस फोर्स और भारतीय नौसेना के बैंड द्वारा दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए.

समुद्री सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देते है भारत-अफ्रीका

यह अभ्यास भारत और अफ्रीकी देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों को भी रेखांकित करता है. भारत और अफ्रीका समुद्री सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देते हैं. ऐसे में समुद्री सुरक्षा के लिए खतरों जैसे समुद्री डकैती, तस्करी समेत अवैध गतिविधियों, अनियमित और अप्रतिबंधित मछली पकड़ने से निपटने में सूचना और निगरानी साझा करने के जरिए सहयोग बढ़ाने के लिए इन देशों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

इसे भी पढें:-‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़ा है पाकिस्तान’, शहबाज सरकार के मंत्री का बड़बोला बयान

Latest News

योगी सरकार विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी के यातायात को बना रही है बेहतर

विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी अत्याधुनिक होती जा रही है। योगी सरकार  काशी के यातायात को...

More Articles Like This

Exit mobile version