India-America: अमेरिका के विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों और शोधकर्ताओं को मिलेगा मार्गदर्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-America: अमेरिका के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में अब भारतीय और भारतीय मूल के संकाय सदस्य, भारत के छात्रों और शोधकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए मंगलवार को एक विशिष्ट ‘मार्ग’ श्रृंखला की घोषणा की गई.

अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ऑनलाइन परामर्शदाता ‘मार्ग’ (अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान मार्गदर्शन के लिए परामर्शदाता) श्रृंखला शिक्षा मंत्रालय और भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के समन्वय से शुरू की गई पहल है, जो भारतीय विश्वविद्यालयों, विशेष रूप से छोटे शहरों तथा कस्बों के छात्रों को शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों से जोड़ने की पहल करते है.

रिसर्च के मिलेंगे बेहतर विकल्प 

उन्‍होंने बताया कि इसका मुख्‍य उद्देश्य भारतीय छात्रों और शोधकर्ताओं को उनके अध्ययन क्षेत्रों में नवीनतम विकास से अवगत कराने के साथ ही पूरे अमेरिका के प्रासंगिक विशेषज्ञों से ज्ञान, बेहतर भविष्य बनाने के लिए सलाह, कौशल और अनुसंधान के अवसर प्रदान करना है. उन्‍होंने बताया कि स्टैनफोर्ड, पर्ड्यू, मैरीलैंड विश्वविद्यालय, जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय आदि जैसे प्रसिद्ध अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय मूल के संकाय सदस्‍य इस श्रृंखला के पहले दौर में भाग लेंगे.

इन तंत्रों पर डाला प्रकाश

हालांकि श्रृंखला के उद्घाटन सत्र में अमेरिका में भारत की उप प्रमुख राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML), क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग, जैव इंजीनियरिंग, स्वच्छ ऊर्जा तथा उन्नत सामग्री समेत महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारत में विस्तारित शैक्षणिक, अनुसंधान, कौशल और औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रकाश डाला.

उन्‍होंने कहा कि भारत और अमेरिका की ओर से संचालित ये प्रणाली दोनों देशों के बीच शैक्षणिक-अनुसंधान-प्रौद्योगिकी साझेदारी को गहरा करने में मदद करेंगे.

इसे भी पढें:-Pakistan-China: पाकिस्तान में हमला, BLA के खौफ में चीन.., शी जिनपिंग ने इस देश की यात्रा न करने की दी सलाह

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This