भारत-अमेरिका के बीच संबंध गहरें, बढ़ रही सैन्य साझेदारी, पेंटागन ने कहा- हमें इस पर गर्व

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-America: पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सैन्य साझेदारी बढ़ रही है. उन्‍होंने कहा कि आपने हमारी सेनाओं के बीच सहयोग और संबंधों को गहरा होते हुए देखा होगा, इसलिए आपने निश्चित रूप से अमेरिका और भारत की बढ़ती और गहरी होती साझेदारी और हमारी सेनाओं को अभ्यास में व्यस्त देखा है.

आपको बता दें कि उप प्रेस सचिव ने पेंटागन में भारत के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की है. इसके साथ ही अपने समकक्षों से मिलने के लिए विदेश यात्रा भी की है. सबरीना सिंह ने कहा कि मेरे पास प्रतिबद्धताओं की पूरी सूची नहीं है, जो घोषणाएं हमने सचिव की यात्रा के दौरान की थीं, लेकिन जिन चीजों की उन्होंने घोषणा की, उनमें से एक भारत में एक उत्पादन सुविधा थी. यह ऐसी चीज है जिस पर हमें बेहद गर्व है.

परिचालन गतिविधियों में तेजी ला रही सेनाएं

दरअसल, हाल ही में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सांसदों से कहा था कि भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाकर व्यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति के अधिक स्थिर संतुलन को बनाए रखने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत और अमेरिका की सेनाएं हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिचालन गतिविधियों में तेजी ला रही हैं.

अमेरिका-भारत ने लॉन्च किया इंडस-एक्स

बता दें कि भारत और अमेरिका ने साल 2023 में इंडस-एक्स लॉन्च किया. इसके साथ ही द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग और नवाचार को बढ़ाने के लिए यूएस-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक रोडमैप भी पूरा किया. वहीं एफ-414 जेट इंजन के घरेलू भारतीय उत्पादन के लिए जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच प्रस्तावित सौदा इस दृष्टिकोण का उदाहरण है.

इसे भी पढ़ें:-China Taiwan conflict: ताइवान के यूनिफिकेशन को लेकर अड़ा चीन, दे डाली युद्ध की चेतावनी

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This