भारत-बांग्लादेश सीमा पर भिड़े किसान, सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा, जानिए क्या है मामला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Bangladesh Border: भारत और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते दिन भारतीय और बांग्लादेशी किसानों के बीच मामूली विवाद हो गया, जिससे वहां के हालात तनावपूर्ण बने हुए है. दरअसल, भारतीय किसानों ने बांग्लादेशी किसानों पर सीमा पार फसल चोरी का आरोप लगाया, जिससे दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई और देखते ही देखते सीमा पर किसानों की संख्‍या बढ़ गई और मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गई. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ (भारतीय सीमा सुरक्षा बल) और बीजीबी (बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड) ने तुरंत मौके पर पहुंचे, और स्थिति को संभाल लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के सेनाओं ने अपने-अपने देशों के किसानों को तितर-बितर किया और विवाद को शांत कराया.

बीएसएफ और बीजीबी की भूमिका

इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने भारतीय किसानों से अपील की कि वे सीमा पर इस प्रकार के विवादों से बचें. साथ ऐसी किसी भी समस्या के बारे में तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित करें. जबकि बीजीबी के सेना ने भी बांग्लादेशी किसानों को भी समझाया और अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर स्थिति को बिगड़ने से रोका.

सीमा पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य

हालांकि दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को सामान्‍य कर सभी भारतीय किसानों को सुरक्षित रूप से वापस बुला लिया गया. वहीं, घटना के कुछ देर बाद भी बांग्लादेश की ओर सीमा से 50-75 मीटर भीतर कुछ बांग्लादेशी नागरिक देखे गए, जिन्हें बीजीबी ने बाद में वहां से हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल सीमा पर स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है. बता दें कि भारत और बांग्‍लादेश आपस में 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते है, जो पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम से सटी हुई है.

यह भी पढ़ें :-‘पाकिस्तान ऐसा कैंसर जो खुद को खा रहा है’ एस जयशंकर बोले- भारत गैर-पश्चिम हो सकता है, लेकिन पश्चि‍म विरोधी नहीं

Latest News

शपथ ग्रहण से पहले Donald Trump से मिले मुकेश और नीता अंबानी, खिंचवाईं तस्वीरें

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह...

More Articles Like This

Exit mobile version