India-Bangladesh in BIMSTEC: भारत ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, भारत ने बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक कराने के इनकार कर दिया.
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. इस दौरान यह पहली बार होगा तब पीएम मोदी और यूनुस एक बहुपक्षीय कार्यक्रम में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी.
बांग्लादेश ने भारत से किया था अनुरोध
दरअसल, बांग्लादेश ने बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में भारत-बांग्लादेश के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक कराने का अनुरोध किया था. इस बात की पुष्टि बांग्लादेश में विदेशी मामलों के सलाहकार तौहिद हुसैन की थी. हुसैन ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि “हमने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने के लिए भारत से कूटनीतिक संपर्क किया है.”
भारत-बांग्लादेश की बैठक ठीक नहीं
जानकारों का मानना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान में स्थिति सही नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक सही नहीं है. हालांकि, इस बहुपक्षीय कार्यक्रम में एक-दूसरे के आमने-सामने होने पर मुलाकात या अभिवादन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इससे अलावा किसी द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद नहीं है.”
इसे भी पढें:-भारत में औसत डेटा खपत बढ़कर हुई 27.5 GB, 5G Traffic बढ़कर हुआ 3 गुना