PM मोदी से मुलाकात के बाद झूठ फैलाने लगे मोहम्मद यूनुस! शेख हसीना को लेकर कहीं ये बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Bangladesh meeting: थाइलैंड में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की. साथ ही शेख हसीना के बांग्लादेश में प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था.

वहीं, दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मोहम्‍मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुर्रआलम ने एक पोस्ट लिखकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, शीफुर्रआलम ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि बैंकॉक में हुई बैठक में मोहम्मद युनूस ने पीएम मोदी से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की थी और मोदी का जवाब नकारात्मक नहीं था.

भारतीय पीएम ने यूनुस के प्रति दिखाया बहुत सम्मान

शफीकुर्रआलम ने आगे कहा थाईलैंड़ के दो दिवसीय बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के प्रति बहुत सम्मान दिखाया. उन्होंने उनकी काम की प्रशंसा की. उन्‍होंने ये भी कहा कि बैठक में भारत के शेख हसीना के साथ अच्छे संबंध होने के बावजूद हमें आपके प्रति उनका अपमानजनक व्यवहार देखा. लेकिन हम आपका आदर और सम्मान करते हैं.

बांग्लादेश के संबंधों में एक नया रास्ता बनाना चाहता भारत

उन्‍होंने आगे कहा कि जब प्रोफेसर यूनुस ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया तो प्रतिक्रिया नकारात्मक नहीं थी. हमें विश्वास है कि एक दिन हसीना को ढाका प्रत्यर्पण किया जाएगा और हम सभी सबसे बड़े मुकदमे को देखेंगे. साथ ही ये भी साफ था कि भारत बांग्लादेश के संबंधों में एक नया रास्ता बनाना चाहता है. भारतीय प्रधानमंत्री ने मोहम्मद यूनुस से बैठ के दौरान कई बार कहा कि भारत के संबंध बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं, किसी एक पार्टी या व्यक्ति के साथ नहीं.

भारत ने बांग्लादेश के पोस्‍ट को बताया बेबुनियाद

प्रेस सचिव ने कहा कि जैसा कि प्रोफेसर यूनुस ने हाल ही के महीनों में कई बार कहा है कि हम भारत के साथ सबसे अच्छे संबंध चाहते हैं. लेकिन ये निष्पक्षता, समानता और आपसी सम्मान पर आधारित होना चाहिए. हालांकि इस पोस्ट के बाद भारतीय सूत्रों ने इसे बेबुनियाद बताया है. उन्‍होंने कहा है कि इस तरह के आरोप बांग्लादेश के अंतरिम सरकार की गंभीरता और अच्छे इरादे पर सवाल उठाती है. नई दिल्ली ने अब तक बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर पिछले साल शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए की गई मांग का जवाब नहीं दिया है.

इसे भी पढें:-World Health Day 2025: ‘स्वास्थ्य ही परम सौभाग्य और…’, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर PM मोदी ने एक स्वस्थ दुनिया बनाने का लिया संकल्प

 

Latest News

Udhampur-Srinagar Rail Link: अब आसान होगी कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना, जिसका उद्देश्य कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली एक सशक्त रेलवे नेटवर्क बनाना है, एक...

More Articles Like This

Exit mobile version