India-Canada Relations: भारत के प्रति ट्रूडो का बदला मिजाज, मोदी सरकार के वापसी पर कहा- बातचीत का बड़ा अवसर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Canada Relations: लंबे समय के बाद कनाडा का नजरिया भारत के प्रति नरम नजर आया है. दरअसल, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत में एक बार फिर नरेंद्र मोदी का पीएम बनना उन्हें कई ‘गंभीर और बड़े’ मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर देता है. बता दें कि कनाडाई पीएम ट्रूडो और मोदी की मुलाकात हाल ही में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, जहां भारत को आउटरीच पार्टनर के रूप में आमंत्रित किया गया था.

भारत के साथ बातचीत का अवसर

मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रूडो ने कहा कि ‘अब भारत में चुनाव संपन्न हो गया है, तो मुझे लगता है कि हमारे लिए बातचीत करने का अच्‍छा अवसर है. भारत के साथ बातचीत करने में राष्ट्रीय सुरक्षा और कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने और कानून के शासन से जुड़े कुछ बहुत गंभीर मुद्दे भी शामिल हैं.’

भारत के साथ कनाडा का व्‍यापक संबंध

ट्रूडो ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि शिखर सम्मेलनों की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको विभिन्न नेताओं के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है, जिनके साथ विभिन्न मुद्दे होते हैं. निश्चित रूप से भारत के साथ हमारे व्यापक और महत्वपूर्ण आर्थिक संबंध हैं. भारत के साथ हमारे कई बड़े मुद्दों पर सहमति है.

वहीं, पिछले साल 18 सितंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय एजेंटो के माध्‍यम से खालिस्तानी समर्थकों की हत्या की बात कही थी.

ट्रूडो अपना रहे नरम रुख

हाल ही में इटली के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने नरम लहजा अपनाया था. इटली में हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘हमें दुनिया भर के विभिन्न भागीदारों के साथ बातचीत जारी रखने की जरूरत है. हालांकि इससे पहले उन्‍होंने भारत में नरेंद्र मोदी के दोबारा चुने जाने पर कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी.

इसे भी पढ़ें:-NATO ने किया परमाणु हथियार तैयार रखने का ऐलान, रूस और चीन का लिया नाम, आखिर क्या है स्टोलटेनबर्ग का इशारा?

 

More Articles Like This

Exit mobile version