कनाडा ने भारत को बताया दुश्मन देश! रूस-ईरान के साथ इस लिस्ट में डाला नाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्‍तों में लगातार तल्खियां बढती ही जा रही है. ऐसे में ही कनाडा की ट्रुडो सरकार ने भारत को दुश्‍मन देशों की लिस्‍ट में डाला है. देश के लिए राष्ट्रीय साइबर खतरा आकलन 2025-26 की रिपोर्ट में भारत का नाम खतरे वाले देशों में शामिल किया गया है.

कनाडा की साइबर सुरक्षा केंद्र की ओर से जारी इस रिपोर्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के साथ ‘राज्य के विरोधी’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, राजनयिक तनाव के बाद भारत समर्थक हैकटिविस्ट समूह की ओर से कनाडाई वेबसाइटों पर साइबर हमले किए जाने का आरोप लगाया गया है. कनाडा के इस हरकत से दोनों देशों के बीच और भी अधिक कड़वाहट पैदा हो सकती है.

भारत पर आधुनिक साइबर कार्यक्रम का आरोप

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का नेतृत्‍व ‘लगभग निश्चित रूप से घरेलू साइबर क्षमताओं के साथ एक आधुनिक साइबर कार्यक्रम बनाने की इच्छा रखता है साथ ही यह भी संभव है कि वह अपने साइबर कार्यक्रम का इस्‍तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा अनिवार्यताओं को बढ़ाने के लिए करे, ताकि जासूसी, आतंकवाद का मुकाबला करना, भारत व भारत सरकार के खिलाफ अपनी वैश्विक स्थिति और काउंटर नैरेटिव को बढ़ावा देने के प्रयास शामिल हैं.

हालांकि इससे पहले भी कनाड़ा की ट्रूडो सरकार ने भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के माले में पर्सन ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया था, जिसके बाद भारत ने वहां से अपने छह राजदूतों को वापस बुला लिया था. इतना ही नहीं, नई दिल्ली ने छह कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया था.  हालांकि भारत ने कनाड़ा के इन आरोपों को निराधार बताया था.

इसे भी पढें:- रूस पर आफत बनकर बरसेंगे अमेरिकी हथियार! जो बाइडन ने किया यूक्रेन को 425 मिलियन डॉलर का रक्षा पैकेज देने का ऐलान

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This