कनाडा के गैंगस्टर भारत में गुर्गों को दे रहे निर्देश, RCMP के आयुक्त ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Canada Row: भारत और कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है. इसी बीच कनाड़ा के ही पुलिस ने एक ऐसी खुलासा किया है, जिससे दोनों देशों के बीच तल्खियां और भी बढ़ सकती है. दरअसल, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के आयुक्त माइक ड्यूहेम ने इस बात को स्‍वीकार किया है कि शायद कनाडाई अपराधी भारत में गुर्गों को निर्देश दे रहे है.

पुलिस से कनाडाई सांसद ने पूछे सवाल

वहीं, भारत ने कनाडा के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिनमें सिख कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हमलों में भारत सरकार के शामिल होने की बात कहीं गई थी. ऐसे में ही माइक ड्यूहेम से कनाडाई सांसद ग्लेन मोट्ज ने सवाल किया कि आपने हाल ही में कहा था कि भारत भी हिंसक चरमपंथ से पीड़ित है. बस हमसे (कनाडा) अलग तरीके से महसूस कर रहा है. ऐसे में क्‍या यह संभव है कि कनाडा के संभावित अपराधी भारत में गुर्गों को निर्देश दे रहा है.

पुलिस के मुखिया ने खोली कनाडा की पोल

इसके जवाब में आरसीएमपी आयुक्त माइक ड्यूहेम ने कहा कि 14 अक्टूबर के बाद सब कुछ संभव है. हम इसे नकार नहीं सकते, मगर भारत में हमारे सहयोगी के साथ काम करने का यही महत्व है, जिससे हम साथ मिलकर काम कर सकें और इसमें शामिल सभी लोगों की समस्‍याओं को सुनकर उसपर बातचीत कर सके.

भारत कनाड़ा के रिश्‍तों में बढ़ी दूरियां

आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने सिख अलगाववादियों या खालिस्तानियों को आतंकवादी और अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. दरअसल, पिछले साल कनाडा में कुछ बंदूकधारियों ने हरदीपी सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसका आरोप कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के उपर मढ़ा है. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच तनाव दूरियां बढ़ गई है. हालांकि भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही सबूतों की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:-उत्तर कोरिया ने बेहद खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, महाद्वीपीय दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम

 

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This